Hyundai की इस कार ने मचाया धमाल, 2019 में लॉन्च से अब तक बिक्री 3 लाख यूनिट के पार, जानें क्यों है खास
Hyundai VENUE: भारत की पहली कनेक्टेड SUV के रूप में VENUE को कंपनी ने लॉन्च किया था. 2019 में लॉन्च होने पर इस कार को 33 कनेक्टेड फीचर्स के साथ पेश किया गया था.
Hyundai VENUE: साल 2019 में लॉन्च हुई Hyundai की एसयूवी वेन्यू (Hyundai VENUE) ने इतने सालों में ही शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है. इस कार ने अब तक की बिक्री में 3 लाख से भी ज्यादा यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है. Hyundai ने VENUE को भारत की पहली कनेक्टेड SUV के रूप में पेश किया, जिसमें एडवांस्ड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है. 2019 में लॉन्च होने पर इस कार को 33 कनेक्टेड फीचर्स के साथ पेश किया गया था.
कंपनी ने कहा- कस्टमर्स के प्यार का प्रमाण है
वेन्यू की शानदार सफलता पर Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि Hyundai VENUE की सफलता हमारे हाई-टेक और फीचर पैक्ड प्रोडक्ट के लिए कस्टमर्स के प्यार का प्रमाण है. हाईटेक ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की शुरुआत से लेकर लेटेस्ट और नए आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) तक, वेन्यू एक बेहतरीन मॉडल रहा है. हम वेन्यू की सफलता से बेहद खुश हैं और ब्रांड Hyundai को दिए गए प्यार और विश्वास के लिए अपने सभी ग्राहकों के आभारी हैं.
2021 में हुई शानदार बिक्री
Hyundai VENUE ने 2021 में Hyundai SUV की कुल बिक्री में 42% से ज्यादा का योगदान दिया, जिसमें कुल 1.08 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. साल 2021 में, Hyundai VENUE की अपने सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी 16.9% थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वेन्यू का इंजन
भारतीय ग्राहकों को 7DCT के साथ पावरफुल और सक्षम 1.0 लीटर टी-जीडीआई इंजन की पेशकश करने के लिए वेन्यू Hyundai की लाइन में पहला मॉडल भी है. साल 2020 में, Hyundai ने इनोवेटिव और स्मार्ट iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) भी पेश किया. 70 प्रतिशत से ज्यादा वेन्यू बिक्री पेट्रोल इंजन (1.2 l MPi & 1.0 l T-GDi) से लैस मॉडल की है.