Hyundai ग्राहकों को खुश रखने में नंबर वन, 8वें पायदान पर रही Maruti
भारतीय यात्री वाहन बाजार में बिक्री बाद सेवा (सर्विस) के मामले में ग्राहक संतुष्टि में ह्युंदई मोटर इंडिया सबसे आगे रही है. टाटा मोटर्स दूसरे और महिंद्रा एंड महिंद्रा तीसरे नंबर पर रही.
भारतीय यात्री वाहन बाजार में बिक्री बाद सेवा (सर्विस) के मामले में ग्राहक संतुष्टि में ह्युंदई मोटर इंडिया सबसे आगे रही है. टाटा मोटर्स दूसरे और महिंद्रा एंड महिंद्रा तीसरे नंबर पर रही. वैश्विक बाजार अनुसंधान फर्म जेडी पावर के सालाना सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है.
जेडी पावर के भारतीय ग्राहक सेवा सूचकांक 2018 नामक अध्ययन में कहा गया है कि ह्युंदई 912 अंक के साथ ग्राहक सेवा संतुष्टि में अव्वल रही. दक्षिण कोरियाई की यह कंपनी पिछले साल भी पहले पायदान पर रही थी.
टाटा मोटर्स दूसरे नंबर पर
टाटा मोटर्स 874 अंक के साथ दूसरे स्थान और महिंद्रा एण्ड महिन्द्रा 865 अंक के साथ तीसरे पायदान पर रही. इसके बाद फोर्ड (829 अंक) चौथे, टोयोटा (827 अंक) पांचवें स्थान पर रही है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को इस सूचकांक में 804 अंक के साथ ग्राहक सेवा संतुष्टि के मामले में 8वां स्थान मिला है.
जेडी पावर यह अध्ययन 22 साल से कर रही है. इसमें नया वाहन खरीदने के बाद उसके मालिकों से बिक्री बाद सेवा की गुणवत्ता को लेकर उनकी राय जानी जाती है. इसमें बिक्री बाद सेवा के मामले में पांच कारकों को देखा जाता है. सेवा की गुणवत्ता, वाहन के गति पकड़ने की रफ्तार, सेवा सलाहकार, सेवा सुविधा और उसकी शुरुआत के मानकों पर अंक तय किये जाते हैं.
यह अध्ययन नया वाहन खरीदने वाले 9,045 वाहन मालिकों से ली गयी जानकारी के आधार पर तैयार किया गया. इन लोगों ने मार्च 2015 से अगस्त 2017 के दौरान ये नये वाहन खरीदे. अध्ययन में कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण है कि भारत में वाहन उद्योग में युवा ग्राहकों की भागीदारी बढ़ रही है. सर्विस के लिये डीलरों के पास जाने वाले ग्राहकों में 28 प्रतिशत ग्राहक 30 साल या उससे भी कम उम्र के हैं.