हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने अपने चेन्नई कारखाने के कर्मचारियों के साथ वेतन समझौता किया है. इसके तहत अगले तीन साल के दौरान तकनीशियनों के औसत मासिक वेतन में 25,200 रुपये की बढ़ोतरी होगी. एचएमआईएल ने बयान में कहा कि तीन साल के वेतन समझौते को पिछली तारीख अप्रैल, 2018 से लागू किया जाएगा और यह मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेतन समझौते पर कंपनी के प्रबंधन तथा मान्यता प्राप्त यूनियन यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्पलॉइज (यूयूएचई) ने हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने कहा कि समझौते के तहत तकनीशियनों के वेतन में तीन साल के दौरान मासिक औसत 25,200 रुपये की वृद्धि होगी. 

कंपनी ने कहा कि तकनीशियनों को पहले साल 55 प्रतिशत यानी 13,860 रुपये की वेतनवृद्धि मिलेगी. दूसरे साल 25 प्रतिशत यानी 6,300 रुपये और तीसरे साल 20 प्रतिशत यानी 5,040 रुपये की वेतनवृद्धि मिलेगी. हुंडई घरेलू बाजार में क्रेटा और आई20 जैसे मॉडल बेचती है. हुंडई भारत से यात्री वाहनों की प्रमुख निर्यातक है. 

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: