CNG के दो वेरियंट में भी आएगी नई Hyundai Santro, जानें कीमत और फीचर्स
नई सेंट्रो कार में सीएनजी के दो ऑप्शन दिए गए हैं. सीएनजी वेरिएंट में भी 1.1 लीटर का ही इंजन होगा.
मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्युंदई अपने पॉपुलर मॉडल सेंट्रो को फिर से लॉन्च कर रही है. नए फीचर्स और दमदार लुक लिए नई सेंट्रो इस महीने के आखिर में भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ह्युंदई ने 23 अक्टूबर को इसकी लॉन्चिंग करने की घोषणा की है. खास बात ये है कि नई सेंट्रो में सीएनजी के दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं. नई सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है.
सीएनजी वेरिएंट
नई सेंट्रो कार में सीएनजी के दो ऑप्शन दिए गए हैं. सीएनजी वेरिएंट में भी 1.1 लीटर का ही इंजन होगा. सीएनजी पर सेंट्रो के इंजन की 58 bhp पॉवर होगी. इस कार में एक इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं. सीएनजी वेरियंट में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी इस कार के सीएनजी वेरिएंट को Santro Magna CNG और Santro Sportz CNG के नाम से लॉन्च कह रही है.
1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन
नई सेंट्रो 1.1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है. कार में पहली बार इसमें रियर AC वेंट दिया गया है. कार का इंजन 68 bhp की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के साथ आएगी.
3 साल की वारंटी
नई सेंट्रो कार के साथ कंपनी की तरफ से तीन साल का रोड असिस्टेंट और 3 साल की वारंटी भी दी जाएगी. भारत में इस फैमिली कार को द ऑल न्यू सेंट्रो नाम दिया है. जब से सेंट्रो भारत में पहली बार पेश हुई तब से इतने सालों में लाखों परिवारों ने इसे अपनी फैमिली कार बना ली. मैन्युअल गियरबॉक्स वाली नई सेंट्रो 20.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.
क्या होगी कीमत
हालांकि कंपनी ने अभी नई सेंट्रो की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑटो जगत के जानकार बताते हैं कि इस कार की कीमत 4 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है. अगर सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो Santro Magna CNG की कीमत 5.00 लाख और Santro Sportz CNG की कीमत 5.35 लाख रुपये हो सकती है.