Hyundai price hike: अगर आप नए साल में गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2025 से गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. कंपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. ये बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर लागू होगी. कंपनी ने बताया कि इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी है.

कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और COO, तरुण गर्ग ने कहा, "हम हमेशा बढ़ती लागत को ग्राहकों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन, अब लागत में लगातार वृद्धि होने के कारण, कीमतों में हल्की बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है. कीमतें 25,000 रुपए तक बढ़ सकती हैं. यह बदलाव सभी MY25 मॉडल्स पर लागू होगा. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी.

पिछली बार कब बढ़ी थी कीमतें

Hyundai Motor India ने 2023 में जनवरी और 2024 में अप्रैल में कीमतें बढ़ाई थीं. जनवरी 2023 में, इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण सभी मॉडल्स की कीमतों में औसतन 1.5%-2% तक बढ़ोतरी की गई थी. अप्रैल 2024 में, BS6 फेज-II नॉर्म्स के कारण मॉडल्स में किए गए अपडेट्स के चलते कीमतें बढ़ाई गईं. यह बढ़ोतरी ग्राहकों की बढ़ती मांग और नई सर्विसेज को जोड़ने के बावजूद लागत-संतुलन बनाए रखने के लिए की गई थी.

कब से लागू होगी बढ़ोतरी?

अगर आप Hyundai की कोई गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. दिसंबर के अंत तक कार खरीदने पर आपको फायदा हो सकता है. Hyundai भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और 2024 में इसकी गाड़ियां टॉप 10 बेस्टसेलर लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं. कंपनी का फोकस ग्राहकों को इनोवेटिव और इको-फ्रेंडली गाड़ियां उपलब्ध कराने पर है. Hyundai के EV मॉडल्स, जैसे Kona और Ioniq 5 भी बाजार में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं. 

Hyundai के भारतीय बाजार में पॉपुलर मॉडल्स

1. Hyundai Creta: भारत की सबसे पसंदीदा मिड-साइज SUV है. शानदार डिज़ाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस की वजह से बेस्ट-सेलर में भी जगह मिली है. 2024 में Creta ने सेगमेंट में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर बनाए रखा.

2. Hyundai Venue: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Venue एक भरोसेमंद और किफायती ऑप्शन है. फीचर्स जैसे ब्लूलिंक, डिजिटल क्लस्टर, और सनरूफ इसे युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाते हैं.

3. Hyundai Verna: सेडान सेगमेंट में एक प्रीमियम कार है. अपने पावरफुल इंजन, प्रीमियम इंटीरियर्स और सेफ्टी फीचर्स के कारण हॉट-सेलिंग है.

4. Hyundai i20: प्रीमियम हैचबैक में i20 भारतीय ग्राहकों का पसंदीदा विकल्प. दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स इसे खास बनाते हैं.

5. Hyundai Exter: हाल ही में लॉन्च की गई माइक्रो-SUV है. बजट फ्रेंडली सेगमेंट में एडवांस सेफ्टी और टेक्नोलॉजी की वजह से यह तेजी से लोकप्रिय हो रही है.