HYUNDAI कारों पर जबर्दस्त ऑफर, मिल रहीं 90000 रुपए तक सस्ती
अगर आप कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ह्युंदई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 'सुपर सितंबर' नाम से ऑफर निकाला है. इसमें ह्युंदई 25 हजार रुपए से लेकर 90 हजार रुपए तक का बेनिफिट दे रही है. मसलन इयॉन पर 60 हजार रुपए तक का बेनिफिट है. वहीं न्यू एक्सेंट पर यह 90 हजार रुपए है जबकि न्यू ग्रैंड आई10 पर एडिशनल बेनिफिट 25 हजार रुपए तक है. यह छूट सितंबर महीने के लिए है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी यह ऑफर न्यू सैंट्रो की लॉन्चिंग से पहले लाई है. सैंट्रो इयॉन की जगह लेगी.
क्या है ऑफर
ह्युंदई इयॉन का एक्स शोरूम प्राइस 3.33 लाख रुपए से शुरू हैं. अभी जो ऑफर चल रहा है उसके बारे में गाड़ीवाड़ीडॉटकॉम की खबर में कहा गया है कि कंपनी 45 हजार रुपए का डायरेक्ट कैश डिस्काउंट दे रही है. अगर आप पुरानी कार देते हैं तो 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और मिलेगा. इसके साथ ही 5 हजार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है. यानि कुलमिलाकर कंपनी 60 हजार रुपए का बेनिफिट दे रही है. इससे कंपन की एक्सशोरूम कीमत घटकर 2.73 लाख हो जाती है.
800 सीसी वैरिएंट में उपलब्ध है इयॉन
इयॉन 800 और 1000 सीसी वैरिएंट में उपलब्ध है. इयॉन 800 में 814 सीसी का इंजन है, जो 56 बीएचपी का पॉवर आउटपुट देता है. इसकी पीक टॉर्क 74.5 एनएम है. वहीं इयॉन 1000 सीसी में 998 सीसी का इंजन लगा है. इसमें मैक्सिमम टॉर्क 68 बीएचपी है.
अक्तूबर में लॉन्च हो सकती है सैंट्रो
ह्युंदई की नई सेंट्रो का ऑफिशियल लॉन्च अक्तूबर में हो सकता है. मैनुअल और एएमटी ऑटोमैटिक ऑप्शन में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. चर्चा है कि इस में आई10 वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 69 पीएस की पावर देगा. ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है. नई लॉन्चिंग के साथ ह्युंदई की इस छोटी कार को AH2 नाम से जाना जा रहा है, लेकिन इंडियन मार्केट में लॉन्चिंग के बाद इसका नाम सेंट्रो ही किया जा सकता है. पिछले दिनों इस कार को टेस्टिंग के दौरान दिल्ली की सड़कों पर देखा गया. यह दूसरा मौका है जब इस कार को सड़क पर स्पॉट किया गया. जब कार को स्पॉट किया गया तो यह पूरी तरह से कवर्ड थी.
काफी कुछ मिलेगा नया
छोटे प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई सेंट्रो जल्द बाजार में नजर आएगी. अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नई सेंट्रो के लिए इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि, इस बार सेंट्रो में काफी कुछ नया मिल सकता है. खबरें यहां तक आ रही हैं कि नई सेंट्रो के बाद कंपनी EON को मार्किट से हटा सकती है.