ह्युंदई (Hyundai) मोटर इंडिया 2018 खत्‍म होने से पहले पुराना स्‍टॉक खत्‍म करना चाहती है. उसने इसके लिए एक आकर्षक ऑफर निकाला है, जिसमें विभिन्‍न मॉडलों की कारों पर 1.5 लाख रुपए तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं किन कारों पर कौन सा डिस्‍काउंट मिल रहा है:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ह्युंदई ईयॉन

कंपनी डीलर के पास से पुराना स्‍टॉक खत्‍म करने के लिए ईयॉन (Eon) पर 40 हजार रुपए तक डिस्‍काउंट दे रही है. साथ ही 10 हजार रुपए का एडिशनल एक्‍सचेंज बोनस भी मिलेगा. इस कार में 56 हॉर्सपावर का इंजन है. यह 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 एचपी पावर जनरेट करता है. सरकारी कर्मचारियों के लिए और भी ज्‍यादा डिस्‍काउंट है, जो मिलाकर 65 हजार रुपए बैठता है.

ह्युंदई ग्रांड i10

ह्युंदई ग्रांड i10 पर 75 हजार रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है. कंपनी ने इस मॉडल को अपग्रेड भी किया है. कंपनी इस पर डायरेक्‍ट 50 हजार रुपए का डिस्‍काउंट दे रही है. एक्‍सचेंज बोनस 20 हजार रुपए का है. ग्रांड आई10 डीजल स्‍पोर्ट पर मुंबई में 1 लाख रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है. वहीं प्राइम टैक्‍सी ग्रांड आई10 पर 40 हजार रुपए का डिस्‍काउंट है. सरकार कर्मचारियों को अतिरिक्‍त छूट मिलाकर यह 75 हजार रुपए बैठता है.

ह्युंदई एक्‍सेंट

इस मॉडल पर 90 हजार रुपए का डिस्‍काउंट है. एक्‍सचेंज बोनस में 45 हजार रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है जबकि 40 हजार का डिस्‍काउंट अलग है.

ह्युंदई आई20 और आई20 एक्टिव

कंपनी इस मॉडल पर 50 हजार रुपए का‍ डिस्‍काउंट दे रही है. 20 हजार रुपए के डायरेक्‍ट डिस्‍काउंट के साथ 30 हजार रुपए का एक्‍सचेंज बोनस भी है.

ह्युंदई वेरना

ऑटोकार की खबर के मुताबिक इस मॉडल पर 40 हजार रुपए का डिस्‍काउंट है जिसमें 20 हजार रुपए का एक्‍सचेंज बोनस शामिल है.

ह्युंदई इलांट्रा

इस पर ग्राहक 1.3 लाख रुपए तक की छूट पा सकते हैं. इसमें एक्‍सचेंज बोनस 30 हजार रुपए शामिल है.

ह्युंदई टस्‍कन

इस पर कंपनी ने डेढ़ लाख रुपए की छूट रखी है. इसमें एक्‍सचेंज बोनस 30 हजार रुपए का है.