साउथ कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai Motor ने एक और एसयूवी से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने IONIQ 9 को अनवील कर दिया है. कंपनी ने three-row सेगमेंट में ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसमें पहले के मुकाबले स्पेस इंटीरियर स्पेस मिल रहा है. इसके अलावा कटिंग एज डिजाइन और इनोवेटिव इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) टेक्नोलॉजी के साथ इस कार को पेश किया गया है. LA के गोल्डस्टिन हाउस में इस कार को अनवील किया गया. कंपनी ने ऐलान किया है कि वो इलेक्ट्रिफिकेशन में लीडरशिप तैयार करेगी और 2030 तक कंपनी ने अपने फुल लाइनअप में 23 नई ईवी लेकर आएगी. IONIQ 5 और IONIQ 6 के बाद IONIQ 9 इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक्सेलेंस तैयार करेगी. 

Hyundai IONIQ 9 का इंटीरियर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में सुपीरियर स्पेस दिया गया है. कार में पैनारॉमिक सनरूफ का सपोर्ट दिया गया है. कार में 6 और 7 ऑक्यूपेंट्स का ऑप्शन मिलता है. पहली और दूसरी रो में दी गई सीट्स पूरी तरह से रिक्लाइन हो जाती हैं. कार में 1,899 एमएम का हेडरूम, 2,050 mm का लैगरूम मिलता है. कार में डायनैमिक टच मसाज फंक्शन दिया गया है. 

Hyundai IONIQ 9 का डिजाइन

डिजाइन देखेंगे तो फ्रंट में पैरामैटिक पिक्सल इंटीग्रेटेड LED Headlights दी गई है, जो लोअर फेसिया के साथ आता है. कार का सिल्हुट बेहद ही शानदार है. इसे स्मूथ और कर्व्ड रुफलाइन के साथ तैयार किया गया है. कार में बोट टेल जैसा डिजाइन दिया गया है. इस कार में आपको 3 व्हील ऑप्शन मिलेंगे. 19, 20 और 21 इंच के एलॉय व्हील का सपोर्ट. ये कार 16 एक्सटीरियर कलर के साथ उपलब्ध है. 

Hyundai IONIQ 9 में बैटरी कैपिसिटी

कार में 110.3 kwh का बैटरी पैक मिलता है. मोटर आउटपुट की बात करें तो लॉन्ग रेंज RWD में 160 किलोवॉट का पीक पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा AWD में 70 kW का पावर और 350 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

परफॉर्मेंस की बात करें तो 21 इंच व्हील वाला वेरिएंट 4.9 सेकंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और 5.2 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 200 kph है. ये कार 350 kW वाले फास्ट चार्जर के साथ 24 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज कर लेती है.