Hyundai Motor India ने Lockdown के बीच अपनी Grand i10 Nios का नया वर्जन लॉन्‍च किया है. इस कार को BSVI डीजल वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है. बता दें कि कंपनी अप्रैल में इसका CNG वैरिएंट पेश कर चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है कीमत

1.2 लीटर इंजन वाली इस कार की कीमत 6.75 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने Grand i10 Nios को बीते साल उतारा था. उसमें पेट्रोल वर्जन में दो इंजल विकल्‍प दिए गए थे जबकि डीजल में एक ही विकल्‍प था. पेट्रोल इंजन मॉडल BS VI एमिशन नॉर्म्‍स के हिसाब से हैं.

कलर थीम

Grand i10 Nios BSVI डीजल Magna, Sportz और Asta ट्रिम्स में ही उपलब्ध होगी. Grand i10 Nios BSVI डीजल के अलग-अलग वैरिएंट्स में Magna की कीमत 6.75 लाख एक्‍स शोरूम दिल्‍ली है. जबकि Grand i10 Nios Sportz AMT: 7.90 लाख रुपए और Grand i10 Nios Asta 8.04 लाख रुपए एक्‍स शोरूम है.

इंजन क्षमता

Grand i10 Nios का इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड है, जो 74hp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. 5-speed AMT सेमी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है. Magna और Asta मॉडल्स में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन है.

Zee Business Live TV

सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios में 8 इंच touchscreen इन्फोटेनमेंट सिस्टम, voice recognition, 13.46 cm digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर आउटलेट के साथ rear AC वेंट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट स्टियरिंग, पावर विंडोज, आदि फीचर्स हैं.

Lockdown में Hyundai motor इंडिया लिमिटेड नया ऑफर भी लाई है. यह ऑटो इंडस्‍ट्री का पहला Hyundai EMI एश्योरेंस प्रोग्राम है. इस प्‍लान में Hyundai कार खरीदने वाले की दुर्भाग्‍यवश नौकरी चली जाती है तो 3 महीने तक कोई EMI नहीं देनी होगी.

कंपनी के मुताबिक Hyundai EMI Assurance Program प्राइवेट नौकरीपेशा ग्राहकों की कंपनी की हालत खराब होने या दूसरी सूरत में नौकरी चले जाने पर 3 माह की लोन EMI कवर करेगा.