ह्युंदई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड की सेडान कार वरना के 'एनिवर्सरी एडिशन' की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह संस्करण सिंगल ट्रिम एसएक्स(ओ) पर आधारित है. साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्युंदई इस साल भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है. इस कार को पहली बार जिनीवा मोटर शो में देखा गया था. ह्युंदई कोना कंपनी की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जो पहली बार भारत में लॉन्च होगी. इससे पहले इस कार की एक झलक ऑटो एक्स्पो 2018 में देखने को मिली थी. उम्मीद की जा रही है कि यह कार नवंबर के महीने में लॉन्च की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल अगस्‍त में पेश की थी यह कार

ह्युंदई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि इसके पेट्रोल तथा डीजल इंजन मॉडल में आटोमैटिक एवं मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मौजूद होंगे. इसमें वायरलैस फोन चार्जिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेटें, रियर स्पॉइलर समेत अन्य फीचर्स होंगे. कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई के कू ने कहा कि अगली पीढ़ी की वरना को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसे पिछले वर्ष अगस्त में पेश किया गया था.

नई वरना में 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन

कंपनी ने इसे जब पिछले साल पेश किया था तब नई वरना में 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया था. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प उपलब्ध है. 

पहली बार 2006 में पेश किया था

कंपनी ने इस मॉडल को पहली बार 2006 में पेश किया था और तब से अब तक इसकी 3.17 लाख इकाइयां बेच चुकी हैं. वैश्विक स्तर पर कंपनी ने इसकी कुल 88 लाख इकाइयां बेची हैं.

नए के2 प्लेटफॉर्म पर आई थी

कंपनी ने बताया था कि वरना का यह संस्करण उसकी 5वीं पीढ़ी का है जिसे नए के2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसके विकास पर 1,040 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.