टाटा Harrier के मुकाबले ये दिग्गज कार कंपनी उतारेगी अपना नया SUV
अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और बाजार में मौजूदा मॉडल नहीं भा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए.
पहला मॉडल सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कोडनेम क्यूएक्स1 पर आधारित होगा जबकि दूसरा ग्रांड आई10 का नया अवतार होगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
पहला मॉडल सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कोडनेम क्यूएक्स1 पर आधारित होगा जबकि दूसरा ग्रांड आई10 का नया अवतार होगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
अगर आप कार या SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं और बाजार में मौजूदा मॉडल नहीं भा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. ह्युंदई मोटर नई सैंट्रो के लॉन्च के बाद एक और बड़ी योजना पर काम कर रही है. उसने 2019 में दो और धांसू मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
एसयूवी और ग्रांड आई10 के नए मॉडल आएंगे
ह्युंदई के ये दो मॉडल के1 प्लेटफॉर्म का अत्याधुनिक रूप होंगे. पहला मॉडल सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कोडनेम क्यूएक्स1 पर आधारित होगा जबकि दूसरा ग्रांड आई10 का नया अवतार होगा. ह्युंदई मोटर इंडिया के एमडी वाईके कू ने बताया कि कंपनी नई सैंट्रो लॉन्च कर चुकी है और 2019 में कुछ और मॉडल लॉन्च होंगे. उधर, टाटा हैरियर एसयूवी भी 2019 की शुरुआत में ही लॉन्च होगा. टाटा मोटर्स ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.
नई सैंट्रो के फीचर्स
नई सेट्रो में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसमें सीएनजी का विकल्प भी है. इसमें ऑटोमेटिक का भी विकल्प दिया गया है. इसकी लंबाई और चौड़ाई भी पहले से ज्यादा है, जिससे यह देखने में ज्यादा दमदार लगती है.
TRENDING NOW
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक कार में 17.64 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो फीचर्स भी मिलेंगे. नई सेंट्रो में रियर AC वेंट भी दिया गया है. कार के सभी वैरिएंट में एबीएस और ड्राइवर एयर बैग दिया गया है.
सीएनजी इंजन का पावर भी जबरदस्त
नई सैंट्रो के पेट्रोल इंजन की 5500 आरपीएम पर 69 पीएस का पावर है. वहीं CNG इंजन का पावर 59 पीएस का है. कंपनी का दावा है 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और एएमटी वर्जन का 20.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज होगा. वहीं कार का सीएनजी वेरिएंट 30.48 किमी प्रति किलो ग्राम का माइलेज देगी. कार को 5 वेरिएंट डिलाइट, ERA, मेग्ना, स्पोटर्स और ASTA वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
11:05 AM IST