भारत में एसयूवी मार्केट में तो पहले से ही जबरदस्त कॉम्पिटीशन है. लेकिन अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) मार्केट में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस साल ह्ंयुदई (Hyundai) ने एक इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA को भारत में पेश किया जो भारत की पूरी तरह से पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इस बीच अब एमजी मोटर (MG Motor) ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV पर से पर्दा उठा दिया है. कंपनी इसे जनवरी 2020 में लॉन्च करेगी. यहां डालते हैं दोनों पर एक नजर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आकार और वजन

अगर ह्ंयुदई की इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA  के आकार की बात करें तो यह एमजी मोटर की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV से कम है. कोना की लंबाई 4180एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम, ऊंचाई 1570 एमएम है, जबकि एमजी मोटर की आने वाली एसयूवी की लंबाई 4314एमएम, चौड़ाई 1809 एमएम और ऊंचाई 1620 एमएम है.

व्हील बेस में कोना 2600एमएम के साथ आगे है. एमजी जेडएस ईवी का व्हील बेस 2579 एमएम है. वजन कोना का 1525 किलोग्राम है जो 1502 किलोग्राम वजन वाले एमजी जेडएस ईवी से थोड़ा अधिक है. हां, व्हील साइज दोनों का बराबर 17 इंच है.

इंजन

दोनों एसयूवी में एक ही Permanent Magnet Synchronous Motors मोटर लगे हैं. कोना का मोटर 136एचपी का पावर देता है और 395एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि एमजी जेडएस ईवी का मोटर 143एचपी का पावर देता है और 353 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों एसयूवी में सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक (single-speed automatic) गियर बॉक्स भी एक ही है. स्पीड की बात करें तो कोना इलेक्ट्रिक अगर 0-100 किलोमीटर की स्पीड 9.7 सेकेंड में पकड़ती है तो एमजी जेडएस ईवी 8.5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. 

(MG ZS EV)

बैटरी

इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA में 39.2 केवीएच की बैटरी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर का सफर तय करती है, जबकि एमजी जेडएस ईवी में 44.5 केवीएच की बैटरी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर तक का सफर तय करती है.

(KONA)

कोना की बैटरी (7.2 किलोवाट) एसी फुल चार्जिंग में 6 घंटे 10 मिनट का समय लेती है तो वहीं एमजी जेडएस ईवी की बैटरी (7.4 किलोवाट) को इस मोड में फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लगता है. कोना की बैटरी डीसी में 80 प्रतिशत तक 57 मिनट में चार्ज होती है, जबकि एमजी जेडएस ईवी की बैटरी 80 प्रतिशत तक 50 मिनट में चार्ज हो जाती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कीमत

ह्ंयुदई की इलेक्ट्रिक एसयूवी KONAकी कीमत 23.71 लाख से लेकर 23.90 लाख रुपये है, जबकि एमजी जेडएस ईवी जो जनवरी में लॉन्च होगी, कि अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये हो सकती है. भारत में अगले साल कई और इलेक्ट्रिक कारें बाजार में आने वाली हैं.