इलेक्ट्रिक SUV KONA हुई लॉन्च, फुल चार्ज में देगी 452 Km का माइलेज, जानिए कीमत
KONA: यह कार यूं तो दो वर्जन यानी 39.2 kwh और 64 kwh बैटरी पैक में है. लेकिन भारत में इसका एक ही वर्जन यानी 39.2 kwh बैटरी पैक में उपलब्ध होगा. इस एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 452 किलोमीटर तक सफर तय करेगी.
हुंडई की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार KONA का इंतजार आज खत्म हुआ. कंपनी ने आज इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में पेश कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये रखी है. आपको बता दें, कोना 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक गाड़ी है. यह कार यूं तो दो वर्जन यानी 39.2 kwh और 64 kwh बैटरी पैक में है. लेकिन भारत में इसका एक ही वर्जन यानी 39.2 kwh बैटरी पैक में उपलब्ध होगा. इस एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 452 किलोमीटर तक सफर तय करेगी.
KONA कम समय में हो जाएगी चार्ज
इलेक्ट्रिक कार KONA में फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है. इस वजह से यह कम समय में ही चार्ज हो जाएगी. कंपनी का कहना है कि कोना इलेक्ट्रिक कार को मोबाइल की तरह तेजी से चार्ज किया जा सकेगा. कार को नॉर्मल मोड पर एसी लेवल चार्जर से चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है. वहीं डीसी फास्ट चार्जर से इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 57 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. कोना का निर्माण चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. एसयूवी कोना में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-वे पावर अजस्टबेल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे कई फीचर्स हैं.
सेफ्टी के लिहाज से दमदार है कार
कंपनी ने इस कार की सुरक्षा पर भी काफी ध्यान दिया है. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है. कार में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइडलाइंस के साथ रीयर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है. फिलहाल कोना की बिक्री के लिए 11 शहरों में कुल 15 डीलरशिप हैं.
कार पर तीन साल की अनलिमिटेड किमी वारंटी और बैटरी पर 8 साल/ 1,60,000 किमी की वारंटी होगी. इस कार में मौजूद 131 bhp की पावर है और यह 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है. यह इलेक्ट्रिक कार महज 9.7 सेकेंड में 0 से 100 प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.