Hyundai-Kia Motors Latest Update: साउथ कोरिया की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai और Kia Motors ने बैटरी बनाने वाली घरेलू कंपनी के साथ करार किया है. कंपनी ने घरेलू बैटरी मेकर Exide Energy Solutions के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल लोकलनाइजेशन के लिए ये करार किया है. ह्युंदै मोटर कंपनी और ग्रुप फर्म किआ कॉरपोरेशन ने एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशन्स लिमिटेड के साथ एक MoU साइन किया है. बता दें कि एक्साइड एनर्जी देश की सबसे बड़ी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. Hyundai ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपेंशन प्लान के तहत ये करार किया है. 

भारत में बढ़ रहा EV मार्केट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ह्युंदै और किआ मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन पर खासा जोर दे रही है. कंपनी का फोकस लिथियम-आयन फॉस्फैट (LFP) सेल्स पर ज्यादा है. कंपनी भारतीय बाजर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन पर खासा जो दे रही है. जिसके चलते ये करार किया है. 

Hyundai Motor and Kia के आर एंड डी डिविज़न के प्रेसिडेंट और हेड Heui Won Yang का कहना है कि भारत व्हीकल इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए मुख्य बाजार है. सरकार का कार्बन उत्सर्जन कम करने पर फोकस है, जिसके बाद बैटरी उत्पादन और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. 

बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का मिलेगा फायदा

उन्होंने आगे कहा कि इस ग्लोबल पार्टनरशिप के साथ हम ह्युंदै और किआ के फ्यूचर ईवी मॉडल्स पर ज्यादा फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि घरेलू बाजार में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग से दोनों ही कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा. ह्युंदै मोटर ग्रुप ने कहा कि एक्साइड एनर्जी के साथ रणनीतिक सहयोग भारतीय बाजार में अपने विशेष बैटरी विकास, उत्पादन, आपूर्ति और साझेदारी का विस्तार करने के लिए ह्युंदै मोटर और किआ के प्रयासों की शुरुआत है. 

2025 में लॉन्च होंगे नए EVs

बता दें कि ह्यूंदै मोटर इंडिया भारत में 2025 तक हाई-वॉल्यूम ईवी मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है. मौजूदा समय में कंपनी ईवी सेगमेंट IONIQ 5 और Kona जैसे मॉडल्स को बेच रही है. जबकि Kia India भी इस सेगमेंट में EV6 का मॉडल बेच रही है.