Hyundai जल्द करेगी फेसलिफ्ट Tucson SUV BS-VI को पेश, ऑन रोड हो रही टेस्टिंग
Hyundai Tucson: इन्फोटेन्मेंट सिस्टम Apple Car play और Android Auto बेस्ड होगा. इसके अलावा इसमें लेदर सीट, ऑटोमेटिक एसी, लेदर स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट, 6 एयर बैग, पैनॉरमिक सनरूफ, रीयर एसी वेंट्स, सेंटर में आर्म रेस्ट के साथ स्प्लिट रीयर सीट और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा.
Hyundai Tucson: ह्यंदई इंडिया (Hyundai India ) इस साल अपनी एसयूवी ह्यंदई टक्सन की फेसलिफ्ट एडिशन Tucson SUV facelift BS-VI को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी अभी इस फेसलिफ्ट एसयूवी की सड़कों पर टेस्टिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टक्सन एसयूवी हैदराबाद आउटर रिंग रोड पर टेस्टिंग के लिए चलती दिखी है. रशलेन की खबर के मुताबिक, इस एसयूवी में कुछ-कुछ बदलाव हुए हैं. इसमें फ्रंट लुक, एलईडी हेडलैम्प, नए स्टाइल में बंपर, फॉग लैम्प समेत कई बदलाव देखे जा सकेंगे.
फेसलिफ्ट टक्सन में 5 सीट के हिसाब से इंटीरियर है. इसमें अपडेटेड सेंट्रल डिस्प्ले इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग और वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम मिलेंगे. इन्फोटेन्मेंट सिस्टम Apple Car play और Android Auto बेस्ड होगा. इसके अलावा इसमें लेदर सीट, ऑटोमेटिक एसी, लेदर स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट, 6 एयर बैग, पैनॉरमिक सनरूफ, रीयर एसी वेंट्स, सेंटर में आर्म रेस्ट के साथ स्प्लिट रीयर सीट और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा. सुरक्षा के लिहाज से इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स हैं.
फेसलिफ्ट एडिशन में इंजन वर्तमान के टक्सन की तरह ही होगा. यानी इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. पेट्रोल इंजन 153 एचपी का पावर और 192 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि डीजल इंजन में 182 एचपी का पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Hyundai Tucson facelift का भारत में मुख्य मुकाबला Jeep Compass, Volkswagen Tiguan और Skoda Kodiaq जैसी एसयूवी से है. फिलहाल टक्सन की कीमत 18.8 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये तक है. हां, इस साल लॉन्च होने वाली 2020 Hyundai Tucson facelift BS-VI कीमत थोड़ी अधिक जरूर होगी. टक्सन की न्यू जेनरेशन के साल 2021 में हो सकती है.