देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडई मोटर ने मंगलवार को अपनी पॉपुलर कार ग्रैंडआई10 का नया अवतार GRAND i10 NIOS को भारत में पेश कर दिया है. कंपनी ने पेट्रोल इंजन वेरिएंट में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4,99,990 रुपये में पेश किया है, जबकि डीजल इंजन वेरिएंट में इसकी शुरुआती कीमत 6,70,090 रुपये है. यह आई10 सीरीज में थर्ड जेनरेशन कार है. कस्टमर्स को इस कार में कई नए फीचर्स, अधिक स्पेस, टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन का अनुभव होगा. कंपनी ने इसे आठ रंगों में पेश किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग वेरिएंट में इतनी है कीमत

 

GRAND i10 NIOS का इंजन

पेट्रोल इंजन - 1197सीसी

मैक्सिमम पावर - 83ps@6000rpm

डीजल इंजन - 1186सीसी

मैक्सिमम पावर - 75ps@4000rpm

 

 

कार में हैं ये खास फीचर

  • 13.46 सेंटीमीटर का डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है
  • कार में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम मौजूद है
  • कार कार्बन उत्सर्जन मानक बीएस-6 के मुताबिक बनी है
  • कंपनी ने इस कार के 10 अलग-अलग वेरिएंट पेश किए हैं
  • ड्राइवर के लिए रीयर व्यू मॉनिटर और कार पार्किंग कैमरा लगा है
  • रीयर एसी वेंट है
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप से लैस स्मार्ट की है
  • कार में शानदार इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है जो मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है.
  • 20.25 सेंटीमीटर स्क्रीन वाला यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों से ऑपरेट होता है
  • सुरक्षा के लिहाज से डुअल एयरबैग लगे हैं

 

इतना है माइलेज

पेट्रोल इंजन वाली कार का माइलेज - 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर

डीजल इंजन वाली कार का माइलेज - 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर

 

अपडेट जारी है.....