इस साल ऑटो कंपनियां अपने कई पॉपुलर मॉडल बंद कर देंगी. इनमें Tata Nano, Hyundai Eon, Honda Brio और Ford Figo शामिल है. जल्‍द ही ग्राहकों को इनका फेसलिफ्ट वर्जन मिलेगा. इन मॉडलों को बंद करने का कारण यह है कि इस साल से नए सेफ्टी नॉर्म्‍स लागू हो रहे हैं. साथ ही BS6 एमिशन नॉर्म्‍स की भी भारत में शुरुआत होगी, ताकि प्रदूषण स्‍तर में कमी आए. नए एमिशन नॉर्म्‍स 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे. ऐसा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटो कंपनियों ने अपने मौजूदा मॉडलों का पुराना लॉट खत्‍म करने के लिए कई ऑफर भी देने शुरू कर दिए हैं. क्‍योंकि इन्‍हें अपग्रेड करना काफी महंगा पड़ेगा. इससे इनकी बिक्री कम होने की आशंका रहेगी. आइए जानते हैं कौन-कौन से मॉडल नए सेफ्टी नियमों पर खरे नहीं उतर रहे :

1- TATA NANO

टाटा ने भारत में नैनो को जब लॉन्‍च किया था तो इसे लखटकिया कार कहा गया था. क्‍योंकि इसकी कीमत सबसे कम थी. कार को लॉन्चिंग के बाद अच्‍छी सफलता मिली थी. लेकिन कई समस्‍याओं के बाद इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि टाटा मोटर्स इसके फीचर में लगातार बदलाव करती आई है. लेकिन नए सेफ्टी नॉर्म्‍स पर यह कार खरी नहीं उतरती. यह कार 624 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है. इसका इंजन 35 PS और 45 NM टॉर्क जनरेट करता है.

2- Hyundai Eon

गाड़ीवाड़ी की खबर के अनुसार ह्युंदई Eon को भी बाजार से फेजआउट करने जा रही है. इस मॉडल को नए नियमों के तहत अपग्रेड करना काफी खर्चीला है. इसलिए कंपनी ने इस सेगमेंट न्‍यू सैंट्रो को दोबारा लॉन्‍च किया. हालांकि ईयॉन कई मामलों में ग्राहकों की पसंद है. इसकी बिक्री भी शानदार रही है. इसे Hyundai ने 2011 में बाजार में उतारा था. उसी दौरान सैंट्रो को फेजआउट किया गया था. ईयॉन 814 सीसी और 998 सीसी इंजन क्षमता के साथ आ रही है.

3- Honda Brio

होंडा की ब्रॉयो की भी अच्‍छी डिमांड है. इसे कंपनी ने 2011 में पहली बार लॉन्‍च किया था. शुरुआत में इसकी बिक्री ने जोर पकड़ा था लेकिन बाद में सेल अचानक घट गई. 2016 में कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए लेकिन वह भी बिक्री बढ़ाने में बेअसर रहे. अब होंडा की योजना Brio को नए अवतार में लाने की है. वह इसका सेकंड जनरेशन लॉन्‍च कर सकती है. मौजूदा ब्रॉयो 1.2 लिटर i-VTEC इंजन क्षमता में आती है और यह मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्‍ध है.

4- Ford Figo

फोर्ड की फिगो मजबूत कारों में से एक है. कंपनी कुछ माह में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च कर सकती है. कंपनी ने फिलहाल इसका प्रोडक्‍शन रोक दिया है. नए मॉडल के फ्रंट बंपर में बदलाव किया गया है. साथ ही फॉग लैंप भी नए तरह के हैं.

अलॉय व्‍हील भी दिए जा रहे हैं. इंटीरियर को पूरी तरह बदल दिया गया है. कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में लाएगी.