Hyundai की गाड़ियों पर मिल रहा है 90000 रुपये तक का डिस्काउंट, ऑफर 31 दिसंबर तक
देश की प्रमुख कार कंपनी हुंदई (Hyundai) अपने विभिन्न मॉडल्स पर 90000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. कंपनी ने इस ऑफर को 'दिसंबर डिलाइट' नाम दिया है और ये ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा.
देश की प्रमुख कार कंपनी हुंदई (Hyundai) अपने विभिन्न मॉडल्स पर 90000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. कंपनी ने इस ऑफर को 'दिसंबर डिलाइट' नाम दिया है और ये ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा. इसके तहत कंपनी हुंदई क्रेटा (Creta) और सेंट्रो (Santro) को छोड़कर सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट पैकेज दे रही है. विभिन्न मॉडल्स पर ये फायदे 30000 रुपये से लेकर 90000 रुपये तक हैं. कंपनी ऐक्सेंट (Xcent) पर 90000 रुपये और ग्रैंड आईटेन (Grand i10) पर करीब 75000 रुपये की पेशकश कर रही है. हुंदई ये फायदे कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस, अतिरिक्त वारंटी और एक्सचेंज बोनस को रूप में दे रही है.
हुंदई क्रेटा और सेंट्रो को बेस्ट सेलर रेंज में माना जाता है और इस वजह से कंपनी इन दोनों मॉडल को दिसंबर डिलाइट ऑफर से दूर रखा है. हुंदई ऐक्सेंट, हुंदई ग्रैंड i10, हुंदई इयॉन, हुंदई वरना, एलीट i20 और i20 एक्टिव पर ये ऑफर लागू है. इसके तहत ऐक्सेंट पर 90000 रुपये, ग्रैंड i10 पेट्रोल पर 75000 रुपये, ग्रैंड i10 डीजल पर 85000 रुपये, इयॉन पर 65000 रुपये और वरना, एलीट i20 और i20 एक्टिव पर 50000 रुपये का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है. हुंदई अपनी प्रीमियम कार एलांट्रा और टस्कन पर 30000 रुपये के अतिरिक्त लाभ दे रही है.
स्पेशल कीमत
अगर आप ग्रैंड i10 स्पोर्ट्स या ऐक्सेंट VTVT के शौकीन हैं, तो ये दोनों गाड़ियां इस समय स्पेशल कीमत पर उपलब्ध हैं. ग्रैंड i10 स्पोर्ट्स की एक्सशो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जबकि ऐक्सेंट VTVT (S) 5.39 लाख रुपये की एक्सशो रूप कीमत पर मिल रही है. ये सभी लाभ 31 दिसंबर तक या स्टॉक रहने तक ही हैं.