Hyundai Creta Sales Touch 10 Lakh units: भारत में मारुति सुजुकी के बाद जिस कंपनी का कार सबसे ज्यादा बिकती हैं, वो है Hyundai और कंपनी की सेल्स को ऊंचाईयों पर ले जाने में इसकी मिड साइज एसयूवी क्रेटा का बड़ा हाथ है. कंपनी ने अपनी मिड साइज एसयूवी और पॉपुलर कार Creta का लेटेस्ट वर्जन इसी साल जनवरी में पेश किया था. लोगों से मिल रहे लगातार प्यार और भारी डिमांड के बीच कंपनी ने एक बार Hyundai Creta के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. हालांकि ये कार सबसे पहले भारतीय सड़कों पर साल 2015 में आई थी और उसके बाद से लगातार क्रेटा की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है. अब कंपनी ने Creta की सेल्स को लेकर नया अपडेट जारी किया है. 

अबतक 10 लाख यूनिट्स बिकीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में क्रेटा की अबतक 1 मिलियन यानी कि 10 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं. सबसे पहले कंपनी ने इस कार को 2015 में लॉन्च किया था और उसके बाद से लेकर अभी तक क्रेटा को लोगों के काफ प्यार मिल रहा है. 

इन वजहों से लोगों को आ रही पसंद

कंपनी का कहना है कि इस कार के बोल्ड डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस, कटिंग एज टेक्नोलॉजी, सेगमेंट डिफाइनिंग सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स की वजह से लोग इस कार को काफी पसंद कर रहे हैं. बीते 8 साल से ये कार लगातार मिड साइज सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग बनी हुई है. कंपनी का कहना है कि हर 5 मिनट में 1 क्रेटा बिक रही है. 

नई Creta को मिली 60000 से ज्यादा बुकिंग्स

बता दें कि कंपनी ने जनवरी में क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था और एक महीने के ही अंतराल में इस कार को 60000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. कंपनी ने Hyundai Creta के इस फेसलिफ्ट वर्जन को 10,99,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया. 

Hyundai ने इसे 7 वेरिएंट के साथ 6 मोनो टोन कलर ऑप्शन के साथ उतारा है, जिसमें रोबस्ट एमेरॉल्ड पर्ल (न्यू), फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक छत के साथ एटलस व्हाइट कलर ऑप्शंस शामिल हैं. भारतीय मार्केट में Hyundai Creta Facelift की सीधा मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी गाड़ियों से है.