देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अगले महीने से कार सहित दूसरे सभी प्रॉडक्ट के दाम में बढ़ोतरी करने जा रही है. यानी 1 जनवरी से अब Hyundai Creta, Grand i10, i20, verna और दूसरी सभी मॉडल की कारों के लिए आपको अधिक पैसे देने होंगे. कंपनी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इनपुट और मटीरियल कॉस्ट बढ़ गई है, जिस वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है. इससे पहले मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने भी जनवरी से कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ह्युंदई ने अपने बयान में कहा है कि कीमतें हर अलग-अलग मॉडल पर और उसके फ्यूल टाइप पर निर्भर करेगा. हालांकि कंपनी ने अभी कार की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी इसकी जानकारी नहीं दी है.

माना जा रहा है कि कंपनी अगले महीने ही कीमत में बढ़ोतरी की डिटेल जानकारी शेयर करेगी. टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी सोमवार को जनवरी से कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. हीरो की मोटरसाइकिल और स्कूटर 2000 रुपये तक महंगे हो जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

टाटा मोटर्स भी 10000-15000  रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. इन दिनों कंपनियां अपनी वर्तमान मॉडल को बीएस 6 मानक वाले वेरिएंट में बदलने का काम कर रही हैं. अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस 6 गाड़ियों की ही बिक्री हो सकेगी. हाल में भारत में एसयूवी मार्केट में खलबली मचाने वाली कंपनी Kia Motors भारत में अपनी पहली एसयूवी Seltos SUV की कीमत 1 जनवरी से बढ़ाने जा रही है.