Hyundai ने जारी की अपकमिंग Creta 2024 की नई तस्वीरें, 16 जनवरी को होनी है लॉन्च, बुकिंग शुरू
Hyundai Creta 2024 Facelift Unveiled Officially: 16 जनवरी को इस कार की आधिकारिक लॉन्चिंग है और उसी दिन कार की कीमत का खुलासा होगा.
Hyundai Creta 2024 Facelift Unveiled Officially: देश में कार बिक्री के मामले पर दूसरे नंबर पर रहने वाली Hyundai India अब बड़ा और नया दांव चलने वाली है. कंपनी अपनी बेहद दी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग SUV, Hyundai Creta को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी हैं. कस्टमर्स 25000 रुपए की टोकन मनी के जरिए इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. 16 जनवरी को इस कार की आधिकारिक लॉन्चिंग है और उसी दिन कार की कीमत का खुलासा होगा. बता दें कि कंपनी ने साल 2015 में सबसे पहले क्रेटा को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और अब करीब 8 साल बाद इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है.
Hyundai Creta की नई फोटो आई सामने
ह्युंदै इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से नई फोटो जारी की है. कंपनी ने X पर एक पोस्ट लिखा है और Hyundai Creta की नई फोटो को शेयर किया है. कंपनी ने लिखा कि 16 जनवरी को Hyundai Creta की आधिकारिक लॉन्चिंग है. कंपनी ने Hyundai Creta के एक्सटीरियर और इंटीरियर का खुलासा कर दिया है.
फोटो से पता लग रहा है कि इस बार क्रेटा में नई और बड़ी सनरूफ देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कार के फ्रंट और रियर में भी काफी कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई क्रेटा में 17 या 18 इंच के एलॉय व्हील्स का बेनेफिट मिल सकता है.
Hyundai Creta में क्या होगा बदलाव?
बदलाव की बात करें तो फ्रंट में ग्रिल को थोड़ा अपराइट किया जा सकता है. इसके अलावा ग्रिल में क्रोम, ब्रश्ड एल्यूमिनियम, ब्लैक फिनिश और LED लाइटिंग देखने को मिल सकती है. कार में L-Shaped डे टाइम रनिंग लाइट मिल सकती हैं. इसके अलावा ग्रिल के ऊपर LED लाइट बार मिल सकता है.
रियर की बात करें तो दूसरी फेसलिफ्ट गाड़ियों की तरह Hyundai Creta में सिक्वेंशियल टेललाइट्स बार मिल सकता है. इसके अलावा रियर बंपर भी पूरी तरह से बदला हुआ है. इसके अलावा साइड प्रोफाइल में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं दिखेंगे.
Hyundai Creta में इंटीरियर कितना बदला?
सामने आई फोटो के मुताबिक, 10.25 इंच के 2 टचस्क्रीन मिल सकते हैं. इसके अलावा कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. एक पैनारॉमिक सनरूफ दी जाती है. 8 स्पीकर BOSE सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिल जाती है. Level 2 ADAS के साथ 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है.