देश की दूसरी सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ह्युंडई (Hyundai) भारतीय कार बाजार में अपनी एक नई कार Hyundai AURA  को पेश कर धमाल मचाने वाली है. कंपनी ने सोमवार को इस कार का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. लुक को देखने से पता चलता है कि नई कार AURA की बाहरी डिजाइन बेहद आकर्षक है. माना जा रहा है कि यह कार सेडान कैटेगरी में धमाल मचाने वाली है. कंपनी के मुताबिक, इस कार का डिजाइन खासतौर पर तैयार किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कंपनी ने हाल में 12 नवंबर 2019 को इस कार का टीजर जारी किया था. बरों के मुताबिक, 2020 ऑरा सेडान कार Hyundai Aura में लेदर से रैप किया स्टीयरिंग व्हील होगा. साथ ही पीछे की सीट काफी आरामदायक होगी. इसमें क्रोम डोर हैंडल, एलईडी इन्सर्ट के साथ सी आकार की हेडलैम्प, 15 इंच एलॉय व्हील लगे होंगे. 

 

कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रीयर एसी वेंट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और हाइट एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर की सीट लगी होगी. माना जा रहा है कि इसमें BS VI बेस्ड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा. इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ AMT ऑप्शन होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: