Hyundai Santro: ऐसी दिखती है नई सैंट्रो, मस्त इंटीरियर और लुक के साथ हुई लॉन्च
ह्युंदई मोटर सैंट्रो को फिर से भारतीय बाजार में उतार रही है. नए फीचर्स और दमदार लुक लिए नई सैंट्रो आज लॉन्च होगी.
ह्युंदई मोटर ने सैंट्रो को फिर से भारतीय बाजार में उतार दिया है. नए फीचर्स और दमदार लुक लिए नई सैंट्रो लॉन्च कर दी गई है. इसमें खास बात सीएनजी के दो ऑप्शन हैं. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. ऑल न्यू Hyundai Santro एंट्री लेवल हैचबैक है. ह्युंदई ने 9 अक्टूबर को इससे पर्दा उठाया था. लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत भी लीक हो गई थी. कंपनी ने लॉन्च से पहले खुद इसका वीडियो भी जारी किया था.
1.1 लीटर पेट्रोल इंजन से है लैस
नई सेंट्रो 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आ रही है. कार में पहली बार रियर AC वेंट दिया गया है. कार का इंजन 68 bhp की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के साथ आएगी. वहीं सीएनजी वैरिएंट में 1.1 लीटर का इंजन है. कंपनी इस कार के सीएनजी वैरिएंट को Santro Magna CNG और Santro Sportz CNG के नाम से लॉन्च कर रही है.
कैसा है इंटीरियर
> डैशबोर्ड ड्यूल-टोन थीम पर आधारित है.
> टॉप वेरियंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम.
> इन्फोटेनमेंट सिस्टम को मिरर लिंक, वॉयस कमांड्स पर बनाया गया है.
> एप्पल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करेगा.
> शॉर्टकट-की.
> स्क्रीन के हर तरफ एसी वेंट्स.
> वार्निंग लाइट बटन.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) October 23, 2018