सस्ती हो सकती हैं Hybrid Cars! नितिन गडकरी ने कम टैक्स का दिया सुझाव, पेट्रोल-डीजल व्हीकल पर कही ये बात
Hybrid Cars GST Latest Update: हाइब्रिड कार पर सरकार की ओर से 28 फीसदी का जीएसटी टैक्स लगाया जाता है. इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रकाश डाला है. उन्होंने कहा कि देश में हाइब्रिड कार पर जीएसटी टैक्स को कम करना चाहिए.
Hybrid Cars GST Latest Update: देश में ग्रीन मोबिलिटी पर फोकस करने और पॉल्यूशन की मात्रा को कम करने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. ग्रीन मोबिलिटी पर ज्यादा जोर देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ-साथ हाइब्रिड कार (Hybrid Cars) पर भी फोकस किया जा रहा है. हालांकि देश में हाइब्रिड कार पर सबसे ज्यादा जीएसटी लगता है. बता दें कि हाइब्रिड कार पर सरकार की ओर से 28 फीसदी का जीएसटी टैक्स लगाया जाता है. इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रकाश डाला है. उन्होंने कहा कि देश में हाइब्रिड कार पर जीएसटी टैक्स को कम करना चाहिए, इसके लिए अलावा पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों से मुक्त देश पर फोकस करना चाहिए.
हाइब्रिड कार पर कम हो GST
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को हरित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए देश में हाइब्रिड वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कम करने की वकालत की है. इसके साथ ही उन्होंने देश को 36 करोड़ से अधिक पेट्रोल और डीजल वाहनों से पूरी तरह मुक्त बनाने का संकल्प किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत को पेट्रोल और डीजल वाहनों से पूरी तरह मुक्त कराना संभव है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि 100 प्रतिशत. गडकरी ने आगे कहा कि यह मुश्किल है, नामुमकिन नहीं. यह मेरा विचार है.
इम्पोर्ट फ्यूल पर करोड़ों का खर्च
उन्होंने कहा कि भारत ईंधन आयात पर 16 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है. मंत्री ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा, गांव समृद्ध होंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
5% जीएसटी पर विचार संभव
मंत्री ने कहा कि हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत और फ्लेक्स इंजन पर 12 प्रतिशत करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया है, जो इसपर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि देश जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देकर ईंधन आयात को समाप्त कर सकता है.
गडकरी ने कहा कि वह 2004 से वैकल्पिक ईंधन की वकालत कर रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि आने वाले पांच से सात साल में चीजें बदल जाएंगी. मंत्री ने कहा कि मैं आपको इस बदलाव के लिए कोई तारीख और साल नहीं बता सकता क्योंकि यह बहुत कठिन है. यह मुश्किल है, नामुमकिन नहीं.
हीरो, टीवीएस जैसी कंपनियां फ्लेक्स इंजन ला रहीं
उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि जिस गति से इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जा रहे हैं, आने वाला युग वैकल्पिक तथा जैव ईंधन का होगा और यह सपना सच होगा. गडकरी ने कहा कि बजाज, टीवीएस और हीरो जैसी मोटर वाहन कंपनियां भी फ्लेक्स इंजन का इस्तेमाल करके मोटरसाइकिल बनाने की योजना बना रही हैं. इसी तरह की प्रौद्योगिकी से बने तिपहिया भी आने वाले हैं.