अगर आप हार्ले डेविडसन की बाइक के दीवाने हैं तो आपके लिए इसे खरीदने का खास मौका है. अमेरिका की इस जानी-मानी मोटरसाइकिल कंपनी ने साल के अंत में आकर्षक छूट के साथ हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की पेशकश की है. कंपनी अपनी दो एंट्री लेवल की मोटरसाइकिलों जैसे स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट रॉड की खरीद पर आकर्षक छूट प्रदान कर रही है. हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 को आप 81,000 रुपये की इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसी तरह स्ट्रीट रॉड मोटरसाइकिल की खरीद पर आप एक लाख रुपये बचा सकते हैं. ऑफर 15 दिसंबर तक है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इतनी हो गई कीमत

हार्ले डेविडसन की तरफ से दी जा रही छूट के बाद दिल्ली में Street 750 की कीमत 5.41 लाख रुपये से घटकर 4.60 लाख रुपये रह गई है. इसी तरह, Street Rod की कीमत दिल्ली में 6.61 लाख रुपये से घटकर 5.80 लाख रुपये रह गई है.

स्ट्रीट रॉड

ऑटोकार इंडिया की खबर के मुताबिक, स्ट्रीट 750 के लिए वर्तमान में उपलब्ध रंग-red, matte black and gloss black हैं, चमकदार काला 10,000 रुपये सस्ता है. स्ट्रीट रॉड ग्रे, चमक काले और पीले रंग में उपलब्ध है. ये ऑफर केवल 15 दिसंबर, 2018 तक दिल्ली में मान्य हैं.

स्ट्रीट 750 सबसे सस्ती मोटरसाइकिल

हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 भारत में इस कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है जिसे आप खरीद सकते हैं और स्ट्रीट रॉड कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इसके ऊपर है. हार्ले डेविडसन के अलावा भारत में अभी बीएमडब्ल्यू मोटररॉड ने जी 310 आर और जी 310 जीएस के सबसे किफायती ऑफर के लिए कीमतों में कटौती की भी घोषणा की है. बवेरियन ऑटोमोटिव भारत में दो मोटरसाइकिलों की खरीद पर 70,000 रुपये तक छूट की पेशकश कर रहा है.