SBI दे रहा है 'ग्रीन कार लोन' पर इतनी छूट, सिर्फ ₹1468 EMI पर घर ले जाएं कार
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल में 'ग्रीन कार' लोन लॉन्च किया है, जिसकी ब्याज दर दूसरे ऑटो लोन से 20 आधार अंक कम है. अगर आप ग्रीन कार लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक की कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल में 'ग्रीन कार' लोन लॉन्च किया है, जिसकी ब्याज दर दूसरे ऑटो लोन से 20 आधार अंक कम है. अगर आप ग्रीन कार लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक की कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. स्टेट बैंक से ग्रीन कार लोने का फायदा यह भी है कि आपको यहां न्यूनतम ब्याज दर, सबसे कम EMI और पेपरवर्क भी कम से कम होगा. बैंक जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद लोन जारी कर देगा. बैंक फिलहाल प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लेगा. आपको यह लोन 96 माह के लिए 1468 रुपए की आसान किस्त पर मिल सकता है.
लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई
SBI की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक आवेदक की आयु 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. ऐसे सरकारी या PSU कर्मचारी, जिनकी न्यूनतम आमदनी सालाना 3 लाख रुपए है, उन्हें कर्ज मिल सकता है. वहीं व्यापारियों के लिए करयोग्य आय 4 लाख रुपए रखी गई है. बैंक कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी वाहन कर्ज प्रदान करता है. उनकी सालाना इनकम की न्यूनतम सीमा भी 4 लाख रुपए है. अगर किसी की आय बैंक की न्यूनतम आय शर्त पूरी नहीं कर पाती है तो वह सह-आवेदक की आय भी उसमें जोड़ सकता है.
ये दस्तावेज लगेंगे
- पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- 2 पासपोर्ट फोटो
- पहचान पत्र : पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, DL
- लेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
- व्यापारी वर्ग या अन्य के लिए 2 साल का रिटर्न
- कृषि क्षेत्र के आवेदक के लिए जमीन के कागजात
SBI से लोन लेने के फायदे
- न्यूनतम ब्याज दर, सस्ती EMI
- अधिकतम 8 साल का लोन पीरियड
- On Road फाइनेंस
- On Road प्राइस पर रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस
- समय से पहले प्रीपेमेंट पर कोई शुल्क नहीं
- अग्रिम ईएमआई नहीं
- एफडी के अगेंस्ट लोन
कितना लोन मिलेगा
- 10 लाख रुपए तक आमदनी पर ऑन-रोड प्राइस का 85% भाग बैंक फाइनेंस करेगा. वहीं 10 लाख से अधिक आमदनी वालों को भी इतना फाइनेंस मिलेगा.