जापानी कार निर्माता होंडा कार्स भारत में अपने चर्चित मॉडल CIVIC को नए अवतार में फिर से उतारने जा रही है. खास बात यह है कि कंपनी इसे डीजल संस्करण में भी भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. खबर है कि कंपनी आगामी 7 मार्च को होंडा सिविक कार को पेश करेगी. कंपनी नई Civic की रोड और सेफ्टी टेस्टिंग पिछले छह माह से कर रही है. कंपनी ने इसे चार साल पहले फेजआउट कर दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत इतनी होने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार की कीमत 16 से 20 लाख रुपए के बीच रख सकती है. भारतीय बाजार में दस्तक देने के बाद इसका मुकाबला Skoda Octavia और Toyota Corolla Altis से होना तय है. कंपनी ने 31 हजार रुपए में इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. यह होंडा की 10वी पीढ़ी की कार होगी, जो फेसलिफ्ट अवतार में आएगी.

इंजन होगा दमदार

नई सिविक डिजाइन में तो आकर्षक दिखेगी ही, इंजन के मामले में भी यह दमदार है. इस बार होंडा सिविक पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में भारत में दस्तक देने वाली है. खबर है कि पेट्रोल इंजन (1.8 लीटर) में 138 बीएचपी की पावर है, जबकि 174 एनएम का टॉर्क है. इसी तरह डीजल इंजन (1.6 लीटर) में 118 बीएचपी की पावर है, जबकि 300 एनएम का टॉर्क क्षमता है.

कार में होंगे खास

शानदार डिजाइन और खूबसूरत इंटीरियर है

सुरक्षा के दृष्टिकोण से 6 एयरबैग लगे हैं

इसमें कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ है

यह कार 5 स्टार एशियन एनकैप रेटिंग से लैस है

17.7 सेंटीमीटर ऑडियो सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ) लगा है

रिमोट इंजन स्टार्ट सिस्टम है