Honda Shine का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च,बाइक की बिक्री 1 करोड़ के पार होने पर हुई पेश, जानें कीमत और देखें लुक
Honda Shine celebration edition: बाइक को दो कलर- मैटे स्टील ब्लैक मेटैलिक और मैटे सांगरिया रेड मेटैलिक में पेश हुई है. कंपनी इस बाइक पर 3+3 साल वारंटी पैकेज भी ऑफर कर रही है.
Honda Shine celebration edition: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) का सेलिब्रेशन (Honda Shine celebration edition) एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी यह स्पेशल बाइक शाइन की बिक्री के 1 करोड़ यूनिट पार करने के विशेष मौके पर पेश किया है. शाइन के सेलिब्रेशन एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 78,878 रुपये है. बाइक को दो कलर- मैटे स्टील ब्लैक मेटैलिक और मैटे सांगरिया रेड मेटैलिक में पेश हुई है.
बाइक का इंजन
होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन में 123.94cc, 4 Stroke, SI, BS-VI इंजन लगा है. इसका इंजन 7.9 kW @ 7500 rpm का पावर देता है और 11 N-m @ 6000 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 5 गियर हैं. बाइक का वजन 114 किलोग्राम है.
बाइक की साइज
नई होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन की लंबाई 2046mm, चौड़ाई 737mm और ऊंचाई 1116mm है. बाइक (Honda Shine celebration edition) का व्हील बेस 1285mm है, जबकि सीट की ऊंचाई 791mm है और बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 162mm है.
बाइक में फीचर्स
होंडा की इस मोटरसाइकिल में Halogen Bulb, DC हेड लैम्प, न्यू लुक मीटर डिजाइन, 5 स्टेप ए़डजस्टेबल सस्पेंसन, इक्विलाइजर के साथ कॉम्बि ब्रेक सिस्टम, सील चेन, इंटीग्रेटेड हेड लैम्प बीम और पासिंग स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ,स्टैंडर्ड शाइन के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज, eSP टेक्नोलॉजी सहित ढेरों फीचर्स हैं.
लुक में क्या है चेंज
शाइन सेलिब्रेशन एडिशन के फ्यूल टैंक गोल्डन होंडा विंग एम्ब्लेम, सेलिब्रेशन एडिशन बैज, डार्क ब्राउन सीट, साइड कवर पर प्रीमियम गोल्ड स्ट्रोक देखने को मिलेंगे. यह सब मिलकर शाइन (Honda Shine celebration edition) बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं.
टेस्ट राइड भी ले सकते हैं
अगर आप खरीदने से पहले शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को खुद चलाकर आजमाना चाहते हैं तो कंपनी इसकी भी सुविधा दे रही है. इसके लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.honda2wheelersindia.com/ पर विजिट कर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
3+3 साल वारंटी पैकेज
होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन (Honda Shine celebration edition) बाइक पर कंपनी कस्टमर को 3+3 साल वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है. इसमें तीन साल स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी और तीन साल की ऑप्शन वारंटी की सुविधा मिलेगी. यानी आप चाहें तो 6 साल तक बाइक को लेकर नो टेंशन का लुत्फ ले सकते हैं.