मारुति (Maruti) के बाद होंडा कार्स इंडिया (Honda cars india) ने देशभर में अपने शोरूम खोल दिए हैं. Lockdown के बाद शोरूम खोलना और कारें बेचना कंपनियों के लिए नई चुनौती है. लेकिन कंपनियों ने इसकी तैयारी पहले से कर ली है. उनकी तैयारियों में Coronavirus से अपने कर्मचारियों और ग्राहकों का बचाव समेत कार को नए ढंग से बेचने का idea भी शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda ने ऐलान किया कि लोकल अफसरों की इजाजत मिलने के बाद देशभर में 155 डीलरशिप फिर से खोल दी गई है. इसके तहत 118 शोरूम और कुल मिलाकर 155 सर्विस आउटलेट शामिल हैं. सरकार ने पिछले हफ्ते फैक्‍ट्री खोलने के नियमों में ढील दी थी.

कंपनी ने कहा कि वह सभी डीलरशिप (Dealership) के साथ काम कर रही है ताकि सरकार द्वारा जरूरी Sop के साथ ही कर्मचारी काम कर सकें. इन Sop में डीलरशिप की तैयारी, गाड़ी की फिटनेस जांच, सुरक्षा और सैनिटाइजर, कर्मचारियों की तैयारी शामिल है.

शोरूम और वर्कशॉप खुलने के साथ ही हमारी Priority covid 19 के इलाज में लगे Doctor, Para medical स्‍टाफ और Essential service की गाड़ी को पहले सर्विस देने की होगी.

Zee Business Live TV

डीलरशिप में प्रवेश, प्री-सेल्स कस्टमर टेस्ट ड्राइव, सेल्स एक्टिविटी, सर्विस के लिए कार लेने, रोड टेस्ट्स, शॉप फ्लोर हैंडिलिंग और आखिर में ग्राहक को कार वापस देने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. ये गाइडलाइन कस्टमर एरिया, बैक ऑफिस, शॉप फ्लोर, पार्ट स्टोरेज आदि स्थानों पर लागू किए जा रहे हैं.

Honda cars इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश गोयल ने कहा कि कंपनी में, सभी के लिए सुरक्षा हमारे लिए जरूरी है. इसलिए हम और हमारे डीलर पार्टनर शोरूम और वर्कशॉप दोनों में सैनिटाइजेशन, सेफ्टी और दूरी के सभी उपाय कर रहे हैं. 

ऐसे समय में जब Private वाहनों का ज्‍यादा इस्‍तेमाल हो रहा है, वहां डीलरशिप के धीरे-धीरे खुलने के साथ, ग्राहकों के लिए खरीदारी की खुशी को बढ़ाना है. डीलरशिप तेजी से ब्रेकडाउन वाहनों के साथ ही डॉक्टरों जैसे जरूरी सेवा स्टाफ द्वारा इस्‍तेमाल किए जा रहे वाहनों की सर्विसिंग पर ध्यान लगाएगी.