Honda के स्कूटर हो गए महंगे, Lockdown में इतनी बढ़ी कीमत
Honda ने अपने स्कूटर की कीमतों को Lockdown के बीच ही बढ़ा दिया है. कंपनी ने भारत में Honda Activa 6G और Activa 125 के BSVI वर्जन की कीमत में बढ़ोतरी की है.
दाम में 550 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. (Reuters)
दाम में 550 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. (Reuters)
Honda ने अपने स्कूटर की कीमतों को Lockdown के बीच ही बढ़ा दिया है. कंपनी ने भारत में Honda Activa 6G और Activa 125 के BSVI वर्जन की कीमत में बढ़ोतरी की है. माना जा रहा है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण कंपनी ने रेट बढ़ाए हैं. क्योंकि कंपनी की ओर से कोई सफाई नहीं आई है. दाम में 550 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
यह बढ़ोत्तरी Activa 6G और Activa 125 के सभी वैरिएंट्स पर लागू है. इससे BS VI Activa 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत बढ़कर दिल्ली में 68042 रुपये; Aloy Wheel, Drum Variant की कीमत 71542 रुपये जबकि टॉप वैरिएंट अलॉय व्हील, डिस्क वेरिएंट की कीमत 75042 रुपये हो गई है. वहीं Activa 6G के स्टैंडर्ड वेरिएंट की X Showroom कीमत दिल्ली में 64,464 रुपये हो गई है जबकि DLX वेरिएंट की कीमत 65964 रुपये हो गई है.
इससे पहले Honda Motorcycle & Scooter India ने अपने डीलरों को Lockdown में राहत पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने डीलरों को तालाबंदी में वाहन सेल डाउन होने पर BS IV Twowheeler इन्वेनटरी वापस लेने का ऐलान किया है. कंपनी के बयान के मुताबिक Honda अपने डीलरों को इस लॉकडाउन में फाइनेंशियल सपोर्ट पैकेज दे रही है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
कंपनी के सेल्स डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया के मुताबिक इससे डीलरों को कारोबार में आसानी होगी और उनके पास नकदी का फ्लो बढेगा. इस पैकेज में कंपनी BS VI वाहनों की खरीद पर पड़ने वाले इंट्रेस्ट को भरेगी. यह ब्याज मुक्ति 21 दिन के लॉकडाउन पीरियर के दौरान होगी.
Zee Business Live TV
इसके साथ ही कंपनी BS IV वाहनों की लॉट, जो अब तक नहीं बिके हैं, को बाई बैक करेगी. इसमें दिल्ली-NCR के डीलरों को वरीयता मिलेगी. बता दें कि Honda ने कोरोना वायरस Lockdown के कारण वाहनों की सर्विस और वारंटी डेट दो महीने के लिए आगे बढ़ा दी है. यानि 15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच लॉकडाउन में अगर किसी कस्टमर की सर्विस या वारंटी खत्म हो रही है तो वह आगे बढ़ जाएगी. साथ ही डीलरों के लिए 1700 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है.
01:17 PM IST