HONDA AMAZE कार नए अवतार में बाजार में पेश, जानें कितनी है कीमत
HONDA AMAZE: अमेज का यह संस्करण रीयर कैमरा और बेहतर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी विभिन्न विशेषताओं से लैस है. दूसरी पीढ़ी की होंडा अमेज सेडान श्रेणी में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपनी छोटी सेडान कार अमेज का नया सबसे बेहतर संस्करण बाजार में पेश किया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने अमेज का नया ग्रेड वीएक्स सीवीटी संस्करण उतारा. यह मॉडल डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करणों में मौजूद है. पेट्रोल संस्करण की शोरूम में कीमत 8.56 लाख रुपये जबकि डीजल संस्करण की कीमत 9.56 लाख रुपये रखी गई है.
अमेज का यह संस्करण रीयर कैमरा और बेहतर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी विभिन्न विशेषताओं से लैस है. एचसीआईएल के विपणन एवं बिक्री विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक राजेश गोयल ने बयान में कहा, "दूसरी पीढ़ी की होंडा अमेज सेडान श्रेणी में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हमारे 20 प्रतिशत से अधिक ग्राहक पेट्रोल और डीजल दोनों में उन्नत सीवीटी वेरिएंट का चयन करते हैं."
(स्रोत: ट्विटर)
कार में 1.2-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल वेरिएंट इंजन है, इसकी 89 bhp की पावर है और यह 110 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल वेरिएंट वाली कार में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन है. इसकी 98 bhp की पावर है और यह 200 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन में 4 मैन्युअल और 2 सीवीटी ऑप्शन मिलेंगे.