HONDA ने पेश की स्पोर्टी CBR 650-आर, जानिए कीमत और फीचर्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने सोमवार को अपनी नई स्पोर्ट मोटरसाइकिल सीबीआर 650-आर को भारतीय बाजार में पेश किया. शोरूम पर इसकी कीमत 7.7 लाख रुपये है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने सोमवार को अपनी नई स्पोर्ट मोटरसाइकिल सीबीआर 650-आर को भारतीय बाजार में पेश किया. शोरूम पर इसकी कीमत 7.7 लाख रुपये है. कंपनी की इस मोटरसाइकिल में 4 सिलेंडर वाला 649 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है. यह कंपनी की इस श्रेणी में मौजूद सीबीआर 650-एफ का स्थान लेगी.
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा कि अभी 1 हफ्ता पहले ही हमने भारतीय बाजार में नयी बड़ी प्रीमियम मोटरसाइकिलों के कारोबार ‘होंडा बिगविंग’ को शुरू करने की घोषणा की. सीबीआर 650-आर इस श्रेणी के तहत बेची और सर्विस की जाएगी और उत्पादों की श्रृंखला को और मजबूत करेगी.
जी बिजनेस टीवी Live देखें :
इससे पहले होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी दूसरी नियो स्पोर्ट्स कैफे मोटरसाइकिल सीबी 300आर लांच की थी. मिडल-वेट मोटरसाइकिल सेगमेन्ट की इस बाइक को युवाओं को ध्यान में रख कर पेश किया गया था. कंपनी ने कहा था कि नियो स्पोर्ट्स कैफे फैमिली होंडा के अल्ट्रा-मॉडर्न रोडस्टर डिजाइन पर आधारित है. सीबी300 आर होंडा की पॉवरफुल सीबी 1000 आर नियो स्पोर्ट्स कैफे से प्रेरित है, जिसे मूल रूप से 2017 में टोकियो मोटर शो में दर्शाया गया था.
नई नियो स्पोर्ट्स कैफे से प्रेरित सीबी 300आर क्लासिक रोडस्टर डिजाइन पर आधारित है. इसकी कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बुकिंग शुरू होने के मात्र 25 दिनों के अंदर इसे अच्छी लोकप्रियता मिली.