HONDA ने इन कारों का स्पेशल एडिशन उतारा, जानिए क्या है खासियत
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars) ने अपने लोकप्रिय मॉडलों अमेज, जैज और डब्ल्यूआर-वी के विशेष संस्करणों को बाजार में उतारा.
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars) ने अपने लोकप्रिय मॉडलों अमेज, जैज और डब्ल्यूआर-वी के विशेष संस्करणों को बाजार में उतारा. एचसीआईएल ने बयान जारी कर कहा कि इन तीनों मॉडलों के नये संस्करणों में कई तरह के अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं.
होंडा अमेज के विशेष संस्करण की पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों की कीमत क्रमश: 7.86 लाख रुपये और 8.96 लाख रुपये होगी. वहीं होंडा डब्ल्यूआर-वी के विशेष संस्करणों की कीमत क्रमश: 9.35 लाख रुपये और 10.48 लाख रुपये होगी.
इसी तरह होंडा जैज के विशेष संस्करण की पेट्रोल इंजन वाली कार का मूल्य 9.22 लाख रुपये होगा. एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने कहा, “हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमारे ग्राहक इन विशेष संस्करणों को पसंद करेंगे.”