रिपोर्ट : दानिश आनंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टू व्‍हीलर कंपनी Honda ने CB Shine को नए अवतार में लॉन्‍च किया है. यह बाइक BS6 एमिशन नॉर्म्‍स के अनुरूप है. Sp125 के लिए 19 नए पेटेंट आवेदन दायर किए गए हैं. होंडा सीबी शाइन एसपी BS6 की कीमत 72900 रुपये रखी गई है. आपको बता दें 2020 से देश में BS6 वाले वाहनों की ही बिक्री की इजाजत होगी. कंपनी ने एक्टिवा के बाद CB Shine को BS6 इंजन से लैस किया है.

कितने वेरिएंट

कंपनी ने एसपी 125 BS6 को 2 वेरिएंट में उपलब्ध कराया है. इसमें ड्रम और डिस्क की खासियत है. यानि बाइक दोनों ब्रेक ऑप्‍शन में लॉन्‍च की गई है. कंपनी बाइक की डेलिवरी दो हफ्ते बाद शुरू करेगी.

अन्‍य खासियतें

बाइक एसपी 125 BS6 डिजिटल मीटर से लैस है. मीटर में फ्यूल गेज, इको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, ट्रिप, क्लॉक, ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक लाइट जैसी अन्य खूबियां भी दी गई हैं. बाइक 16% फ्यूल एफिशिएंट है.

BS 6 एक्टिवा

इससे पहले कंपनी ने 2020 में केवल बीएस-6 मार्क वाले वाहनों की बिक्री को देखते हुए भारत में अपना पहला BS-6 तकनीक से लैस नया स्कूटर एक्टिवा-125 पेश किया था.

नया Activa 125 होंडा का पहला BS-6 टू-व्हीलर है. इसकी कीमत मौजूदा एक्टिवा से करीब 15 फीसदी ज्यादा है.