Honda Dio स्कूटर का BS VI एडिशन लॉन्च, यहां जानें कितनी है कीमत और नए फीचर्स
Honda Dio BS VI 2020: कंपनी का कहना है कि नया बीएस-6 डियो स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह युवाओं को पसंद आएगा.
Honda Dio BS VI 2020: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने 110 सीसी के स्कूटर डियो (Honda Dio) का भारत मानक-6 (BS VI) उत्सर्जन स्टैंडर्ड के अनुकूल एडिशन पेश किया है. इसकी कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 59,990 रुपये है. डियो का यह अपडेटेड एडिशन दो मॉडल- स्टैंडर्ड (Standard) और डीलक्स (Deluxe) में उपलब्ध है. स्टैंडर्ड एडिशन का दाम 59,990 रुपये और डीलक्स का 63,340 रुपये है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि 33 लाख संतुष्ट कस्टमर के साथ डियो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से है. यह देश से सबसे अधिक निर्यात किया जाने वाला स्कूटर भी है. उन्होंने कहा कि नया बीएस-6 डियो स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह युवाओं को पसंद आएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएस-6 एडिशन वाले इस स्कूटर की कीमत बीएस-4 के मुकाबले करीब 7000 रुपये अधिक रखी गई है. इस स्कूटर में 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर है. स्कूटर का इंजन 7.68 एचपी का पावर देता है और 8.79एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इस स्कूटर में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) में इस्तेमाल किया जाने वाला साइलेंट स्टार्ट सिस्टम भी मौजूद है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्कूटर डियो के वर्ष 2020 मॉडल में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी दिया गया है. यह चार रंगों-मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, कैंडी जाजी ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और वाइब्रेंट ऑरेंज में लॉन्च किया गया है. फीचर्स की बात की जाए तो इसमें नई सिग्नेचर ग्रिल, नया टेल लैंप, फुल डिजिटल मीटर मौजूद है. स्कूटर में इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, यूनिक इंटीग्रेटेड फंक्शन, बीम कंट्रोलर स्विच भी लगे हैं.