जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी हैचबैक कार ब्रियो का उत्पादन बंद कर दिया है. होंडा ने करीब सात साल पहले इस मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था. होंडा की पूर्ण स्वामित्व वाली होंडा कार्स इंडिया की योजना अब कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की बिक्री को बढ़ाना है. अमेज अब भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे कम कीमत की कार होगी. होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने बताया, “हमारी शुरुआती कीमत वाली कार अब अमेज है. हमने ब्रियो का उत्पादन बंद कर दिया है और फिलहाल भारत में ब्रियो का अगला संस्करण लाने की हमारी कोई योजना नहीं है.” 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों की बड़े मॉडलों में बढ़ी दिलचस्पी 

ग्राहक अब ज्यादा बड़े मॉडलों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और अन्य वैश्विक बाजारों में भी यह चलन देखने को मिल रहा है. गोयल ने कहा, “पिछले साल भारत में सेडान की बिक्री सर्वाधिक रही. यह हर देश में वाहन क्षेत्र में चलने वाला चक्र है और यह भारत में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि, यहां ज्यादा उन्नत मॉडल को अपनाने की गति बहुत धीमी है.” उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक रूप से भारत में ऐसा छह-सात साल पहले होना चाहिए था.

 

अमेज होगी शुरुआती कीमत की कार

गोयल ने एक सवाल के जवाब में कहा, “अमेज भारतीय बाजार में हमारी शुरुआती कीमत की कार होगी.” उन्होंने कहा कि जैज और डब्ल्यूआर-वी दो अन्य मॉडल हैं, जो छोटी कार की जरूरतों को पूरा करेंगे. होंडा ने सितंबर, 2011 (रिपीट 2011) में ब्रियो को भारतीय बाजार में उतारा था और अब तक 97,000 कारों की बिक्री कर चुका है. कंपनी ने 2017 में अपने बहुद्देशीय वाहन मोबिलियो की बिक्री बंद कर दी थी. होंडा ने कम मांग के कारण यह कदम उठाया था.

(इनपुट एजेंसी से)