HONDA की कार बिना खरीदे भी कर सकेंगे इस्तेमाल, ये कारें ले जा सकेंगे अपने घर
HONDA : लीज प्लान में कम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस प्लान, मेंटेनेंस पैकेज, टैक्स मैनेजमेंट और जरूरत के मुताबिक क्यूरेटेड किराया तय किया जाएगा.
होंडा की कारें अब बिना खरीदे भी आप इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें होंडा सिटी, होंडा सीआर-वी और होंडा सिविक जैसी कारें शामिल हैं. दरअसल, होंडा कार्स इंडिया भारत में अब लीज पर कस्टमर को कार उपलब्ध कराएगी. इसके लिए होंडा ने रेंटल कंपनी ओरिक्स के साथ करार किया है. इस करार के मुताबिक, कॉर्पोरेट कस्टमर, नौकरी करने वाले, बिजनेस मैन और व्यक्तिगत तौर पर लोग लीज पर कार ले सकेंगे. इसका मकसद
इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) राजेश गोयल ने कहा कि कार लीजिंग सुविधा से कस्टमर की पहुंच नई कारों तक हो सकेगी. कस्टमर बिना खरीदे कार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि ओरिक्स के साथ पार्टनरशिप से इससे काफी फायदा हमें और कस्टमर्स दोनो को होगा.
ओरिक्स इंडिया के एमडी और सीईओ संदीप गंभीर ने कहा कि होंडा कार्स देश में एक एस्पिरेशनल ब्रांड है. हमें उम्मीद है कि हमारी साझेदारी से युवाओं के सपने पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में ओरिक्स और होंडा कार्स मिलकर पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे. लीज प्लान में कम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस प्लान, मेंटेनेंस पैकेज, टैक्स मैनेजमेंट और जरूरत के मुताबिक क्यूरेटेड किराया तय किया जाएगा.