Honda Motorcycle & Scooter India ने अपने डीलरों को Lockdown में राहत पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने डीलरों को तालाबंदी में वाहन सेल डाउन होने पर BS IV Twowheeler इन्‍वेनटरी वापस लेने का ऐलान किया है. कंपनी के बयान के मुताबिक Honda अपने डीलरों को इस लॉकडाउन में फाइनेंशियल सपोर्ट पैकेज दे रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के सेल्‍स डायरेक्‍टर यदविंदर सिंह गुलेरिया के मुताबिक इससे डीलरों को कारोबार में आसानी होगी और उनके पास नकदी का फ्लो बढेगा. इस पैकेज में कंपनी BS VI वाहनों की खरीद पर पड़ने वाले इंट्रेस्‍ट को भरेगी. यह ब्‍याज मुक्ति 21 दिन के लॉकडाउन पीरियर के दौरान होगी.

इसके साथ ही कंपनी BS IV वाहनों की लॉट, जो अब तक नहीं बिके हैं, को बाई बैक करेगी. इसमें दिल्‍ली-NCR के डीलरों को वरीयता मिलेगी. बता दें कि Honda ने कोरोना वायरस Lockdown के कारण वाहनों की सर्विस और वारंटी डेट दो महीने के लिए आगे बढ़ा दी है. यानि 15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच लॉकडाउन में अगर किसी कस्‍टमर की सर्विस या वारंटी खत्‍म हो रही है तो वह आगे बढ़ जाएगी. साथ ही डीलरों के लिए 1700 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है.

Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की मार्च में लॉकडाउन के बावजूद बिक्री बंपर रही है. कंपनी ने मार्च में 5 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 2,61,699 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा 2,49,136 यूनिट्स का रहा था. 

होंडा ने घरेलू बाजार में मार्च महीने में 11 फीसद की बढ़त के साथ 2,45,699 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2020 में यह आंकड़ा 2,22,325 यूनिट्स का रहा था. वहीं, कंपनी ने 16,000 यूनिट्स का निर्यात किया है.

होंडा ने 2019-20 में 50,31,297 टू-व्हीलर्स वाहनों की कुल बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में 47,06,572 यूनिट्स और निर्यात में 324,725 यूनिट्स शामिल हैं.