गुजरात में बजा Honda का डंका, इतनी यूनिट बेचकर Activa बना मोस्ट फेवरेट स्कूटर
गुजरात में Honda Activa ने नई उपलब्धि हासिल की है. गुजरात में कंपनी ने इस फैमिली स्कूटर की 40 लाख यूनिट्स की बिक्री कर दी है. इसके बाद एक बार फिर ये स्कूटर देश का सबसे पसंदीदा स्कूटर बन गया है.
देश का सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा (Activa) ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर्र होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात में Honda Activa ने नई उपलब्धि हासिल की है. गुजरात में कंपनी ने इस फैमिली स्कूटर की 40 लाख यूनिट्स की बिक्री कर दी है. इसके बाद एक बार फिर ये स्कूटर देश का सबसे पसंदीदा स्कूटर बन गया है. बता दें कि बीते साल कंपनी ने इस पॉपुलर स्कूटर को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश किया था. Honda Activa.e की बुकिंग भी शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल इस स्कूटर का पेट्रोल वेरिएंट लोगों की काफी पसंद बन रहा है.
2001 में हुई थी लॉन्च
होंडा एक्टिवा को पहली बार साल 2001 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद ये स्कूटर टू-व्हीलर मार्केट में क्रांति ले आया. इसके लॉन्च के बाद से होंडा एक्टिवा विश्वसनीयता, इनोवेशन और स्टाइल का पर्याय बन गया. इसी की वजह से इस स्कूटर को इतनी ज्यादा सफलता मिली.
सालों साल ये स्कूटर लोगों के घरों में मिलने लगा. लॉन्च के 16 साल बाद एक्टिवा के 20 लाख यूनिट्स को गुजरात में बेचा गया. लेकिन 8 साल से कम के ही वक्त में 20 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया गया है, जिसके बाद गुजरात में ये मोस्ट पॉपुलर स्कूटर बन गया. इस स्कूटर को 110 और 125 सीसी दोनों ऑप्शन्स में पेश किया गया है.
गुजरात में 400 टचप्वाइंट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की जबरदस्त सेल्स और सर्विस नेटवर्क 400 टचप्वाइंट्स तक है. ये आंकड़ा गुजरात का है. 40 लाख की बिक्री मील का पत्थर कंपनी के डीलर भागीदारों और सहयोगियों के समर्थन के साथ-साथ एचएमएसआई के ग्राहकों के अटूट विश्वास और वफादारी का एक प्रमाण है. कंपनी के पोर्टफोलियो एक्टिवा के अलाव Dio स्कूटर है, जो 110cc और 125cc वर्जन में आता है.
इसके अलावा बाइक पोर्टफोलियो में 100-110cc (Shine 100, CD 110 Dream Deluxe & Livo), 125cc (Shine 125 & SP125), 160cc (Unicorn & SP160) and 180-200cc (Hornet 2.0 & CB200X) शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने ईवी सेगमेंट में भी एंट्री ली है और कंपनी के पोर्टफोलियो में Activa.e और QC 1 है. वही कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रीमियम बाइक भी आते हैं.