Activa 5G और CB Shine का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
Honda: एक्टिवा 5जी का नया संस्करण काले रिम, पूरी तरह से काले इंजन और क्रोम मफलर कवर से लैस है जबकि सीबी शाइन में प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. एक्टिवा 5जी में 109.1 सीसी का इंजन है.
कंपनी ने बिक्री को और तेज करने के लिए इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. (जी बिजनेस)
कंपनी ने बिक्री को और तेज करने के लिए इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. (जी बिजनेस)
होंडा मोटरलसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को अपने प्रमुख दोपहिया वाहन ' Activa 5G ' और 'CB Shine' का सीमित संस्करण पेश किया. दिल्ली में शोरूम में, एक्टिवा 5जी लिमिटेड एडिशन की कीमत 55,032 रुपये जबकि सीबी शाइन के सीमित संस्करण का दाम 59,083 रुपये है. होंडा मोटर एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बयान में कहा, "अपनी-अपनी श्रेणियों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गांड़ियों एक्टिवा और सीबी शाइन की सफलता को देखते हुए होंडा अब इसे अगले स्तर पर ले जा रही है. "
एक्टिवा 5जी का नया संस्करण काले रिम, पूरी तरह से काले इंजन और क्रोम मफलर कवर से लैस है जबकि सीबी शाइन में प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. एक्टिवा 5जी में 109.1 सीसी का इंजन है. ये इंजन 8 हॉर्सपावर की ताकत और 9 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. एक्टिवा का नया अपडेट भी जल्द आएगा.
(फोटो - india.com)
TRENDING NOW
इसमें कंपनी बीएस 6 नियम के मुताबिक इंजन उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने स्कूटर की बिक्री को और तेज करने के लिए इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. पिछले कुछ समय से दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिला है. होंडा मोटरसाइकिल के डीलर ने इन स्कूटर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.
08:38 PM IST