Honda Activa125 Vs Suzuki Access Vs Maestro Edge: किस स्कूटर में ज्यादा दम, कौन-सा है जेब पर फिट
Honda Activa125 Vs Suzuki Access Vs Maestro Edge: अगर आप भी नए फाइनेंशियल ईयर में नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपके लिए 3 स्कूटर की तुलना की जा रही है. ये स्कूटर हैं Honda Activa125, Suzuki Access और Maestro Edge.
Honda Activa125 Vs Suzuki Access Vs Maestro Edge: हाल ही में देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने एक्टिवा125 स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च किया था. ये नया स्कूटर इसलिए लॉन्च किया गया था, क्योंकि देश में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो गए हैं, ये नियम 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं. ऐसे में जो भी व्हीकल इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उन्हें डिस्कंटिन्यू कर दिया जाएगा. बता दें कि 1 अप्रैल से देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 1 अप्रैल से देश में नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है. इस दौरान कई ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. अगर आप भी नए फाइनेंशियल ईयर में नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपके लिए 3 स्कूटर की तुलना की जा रही है. ये स्कूटर हैं Honda Activa125, Suzuki Access और Maestro Edge.
Honda Activa 125
ये स्कूटर ग्राहकों को 4 वेरिएंट्स का मजा देता है. इसमें ग्राहकों को Drum, Drum Alloy, Disc और H-Smart जैसे वेरिएंट्स मिलते हैं. इसमें Drum वेरिएंट की कीमत 78920 रुपए है जो टॉप वेरिएंट के लिए 88093 रुपए तक जाती है. कंपनी ने इस स्कूटर में 125CC PGM-FI का इंजन दिया है. ये इंजन 8.1 हॉर्सपावर 6500 आरपीएम और 10.3 एनएम 5000 आरपीएम जनरेट करता है. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 78920 रुपए तय की गई है. इसमें स्मार्ट की (Smart-Key) फीचर भी दिया गया है. स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Ashok Leyland March Sales: मार्च की सेल्स में उछाल, 19% ज्यादा बिके कमर्शियल व्हीकल्स, जानें डीटेल्स
Maestro Edge
इस स्कूटर में भी ग्राहकों को 125CC का इंजन मिलता है. कंपनी ने इस स्कूटर में एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसआई इंजन दिया है. ये इंजन 5500 rpm पर 10.4nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 7000 rpm पर 6.7 kw (9bhp) का हार्सपावर जनरेट करता है. ये स्कूटर और सेल्फ और किक दोनों स्टार्ट के साथ आता है. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 77,896 रुपए से शुरू है और 86,766 रुपए तक जाती है. बैटरी की बात करें तो इस स्कूटर में 12V-4Ah ETZ5 MF Battery मिलता है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 एमएम है. फ्यूल टैंक कैपिसिटी 5 लीटर की है.