HERO ला रही है 1 और पॉवरफुल बाइक, 1.10 लाख रुपए होगी कीमत
Hero की XPULSE 200 की लॉन्चिंग का बाइक प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. हाल में बेंगलुरु में इस बाइक को देखा गया. यह दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हुई बाइक की तरह दिखती है.
Hero की XPULSE 200 की लॉन्चिंग का बाइक प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. हाल में बेंगलुरु में इस बाइक को देखा गया. यह दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हुई बाइक की तरह दिखती है. बाइक में कई तरह की खासियतें हैं. मसलन LED लाइट, लॉन्ग ट्रैवेल सस्पेंशन, टाल फ्रंट बीक. साथ ही इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
कैसा है इंजन
Hero XPULSE 200 में 21 इंच फ्रंट और 18 इंच रीयर व्हील है. इसका इंजन 200 सीसी का है. एक्ट्रीम 200 में भी सिंगल सिलेंडर इंजन था. यह इंजन 18.4 PS पॉवर जनरेट करता है. 8000 rpm और 17.1 Nm के साथ इस बाइक की सवारी शानदार है. इसमें 5 गियर ट्रांसमिशन दिया गया है.
क्या होगी कीमत
इसकी कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 1 से 1.10 लाख रुपए एक्सशोरूम होगी. इसके लुक को देखकर लगता है कि यह लॉन्चिंग के लिए तैयार है. कंपनी कभी भी इसे बाजार में उतार सकती है. इसे मोस्ट अर्फोडेबल एडवेंचर बाइक का दर्जा दिया जा रहा है.
रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला
Hero XPULSE 200 की लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Royal Enfield की Himalayan बाइक से होगा, जिसकी कीमत 1.79 लाख रुपए एक्सशोरूम है. यह बाइक भी बाजार में काफी सफल रही है.