Hero New Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग लगातार बढ़ रही है. सरकार का भी इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा फोकस है और ऐसे में अलग-अलग ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रही हैं और नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. इसी सिलसिले में ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी हीरो भी बहुत जल्द एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) बाजार में उतारने वाली है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीजर लॉन्च किया है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो को जारी किया है और वीडियो में नए स्कूटर का हल्का-सा टीजर दिया है. स्कूटर की झलक हीरो ऑप्टिमा जैसी लग रही है, जो कि कंपनी का अबतक बेस्ट सेलर प्रोडक्ट है. ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते कंपनी इसे बाजार में लॉन्च कर सकती है. 

कंपनी ने ट्वीट की वीडियो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में नए स्कूटर की झलक को दिखाया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द इसे कंपनी भारतीय बाजार में उतार सकती है. 

कंपनी ने ट्वीट में हिंट दिया कि ये नया स्कूटर कुछ नई कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला है. हालांकि कंपनी ने कुछ भी डीटेल में नहीं बताया है. ट्वीट में लिखा है कि इंटेलिजेंट और सस्टैनेबिल मोबिलिटी का नया दौर जल्द शुरू होने वाला है. क्या आप हीरो इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिफाइंग राइड को लेने में तैयार हैं? 

कैसा हो सकता है लुक

कंपनी की ओर से जारी किए गए वीडियो में टीजर इमेज की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक के अपकमिंग ई-स्कूटर में एक LED हैडलैंप दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट काउल के टॉप पर ये हैंडलैंप दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर के फ्रंट काउल के सेंटर में LED टर्न इंडिकेटर दिया हुआ है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में दिखाए गए हैंडलैंप, टर्न इंडिकेटर डिजाइन और फ्रंट काउल Hero Optima की तरह लग रहे हैं. इसके अलावा टीजर में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ एलॉए व्हील्स, कर्वी सीट्स, थिक ग्रैब रेल और एक ब्लूप्रिंट थीम को आसानी से देखा जा सकता है.