Hero लेकर आया किफायती Electric Scooter, बिना DL और रजिस्ट्रेशन के चला सकेंगे Eddy- जानें कीमत
Hero New Electric Scooter: कंपनी ने अपने इस किफायती स्कूटर को लो स्पीड सेगमेंट में पेश किया है. परफॉर्मेंश और कीमत की बात करें, तो ये स्कूटर ग्राहकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है. जिसकी खरीद 1 लाख रुपए तय की गई है.
Hero New Electric Scooter: इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड है. ऐसे में कई छोटी और बड़ी ऑटो सेक्टर कंपनियां अपने नए-नए स्कूटर लॉन्च कर रही है. इस बीच हीरो (Hero) लेकर आया है अपना नया और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर. इसे कंपनी ने लो स्पीड सेगमेंट में उतारा है. परफॉर्मेंश और कीमत के मामले में ये स्कूटर ग्राहकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है. ग्राहक इस स्कूटर को 1 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Hero Eddy के स्पेसिफिकेशंस
हीरो ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी छोटा है और इसका वजन कम है. इसे ग्रहाकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो कुछ ही दूरी का सफर तय करने के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं. इसमें 250W की DC मोटर दी गई है. साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 51.2V/30Ah की बैटरी से लैस है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज करने के बाद 85 किलोमीटर तक की दूरी तय कर पाएगा. इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा कंपनी ने इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट संस्पेशन के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 इंच के एलॉय व्हील से लैस है. इसके साथ ही कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइटिंग, फाइंड माई बाइक, फॉलो मी हेडलैम्प्स, रिवर्स मोड, एक ई-लॉकिंग सिस्टम और एक USB चार्जिंग पोर्ट दिया है.
Hero Eddy की कीमत
जानकारी के अनुसार, Hero Eddy की एक्स शोरूम कीमत 72,000 रुपये है. वहीं इसकी ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत में ज्यादा अधिक फर्क नहीं है, क्योंकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. ये दो कलर ऑप्शन Yellow और Light Blue कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लो स्पीड वीइकल होने के कारण इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है. इसे Hero Electric की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर पाएंगे. फिलहाल 31 मार्च तक बुकिंग को रोक दिया गया है.