टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) 6 मई 2020 से फिर से मोटरसाइकिल और स्कूटर्स का प्रॉडक्शन शुरू करने जा रही है. लॉकडाउन में काफी दिनों से सबकुछ बंद है. लेकिन सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, कंपनी फिर से काम शुरू करने जा रही है. हालांकि कंपनी 4 मई को ही फिर से खुल गई है, लेकिन मैनुफैक्चरिंग का काम बुधवार से शुरू होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो मोटोकॉर्प से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी प्रॉडक्शन का काम हरियाणा में स्थित गुरुग्राम और धारूहेड़ा प्लांट, उत्तराखंड में हरिद्वार प्लांट और राजस्थान में स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर के नीमराणा प्लांट में शुरू कर देगी. कंपनी इसमें गृह मंत्रालय के गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखेगी. हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा कि हम अपने प्लांट को फिर से खोलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सबका स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है. हमें पूरी उम्मीद है कि कारोबार और इकोनॉमी यहां से धीरे-धीरे ठीक होनी शुरू हो जाएगी.

 

खबर के मुताबिक, फिर से खुलने वाले प्लांट और कॉर्पोरेट ऑफिस में सिर्फ जरूरी स्टाफ ही काम पर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा. साथ ही सुरक्षा के सभी स्टैंडर्ड को फॉलो किए जाएंगे. इसके अलावा बाकी सभी स्टाफ जो देशभर में हैं, वह अगले नोटिस तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे. 

कंपनी की आरएंडडी फैसिलिटी के सीआईटी (Centre of Innovation and Technology) को सरकार से प्लांट को फिर से खोलने के लिए जरूरी परमिशन मिल गई है और यह तीनों प्लांट बुधवार से काम करना शुरू कर देंगे. बता दें कि कंपनी ने पिछले 22 मार्च 2020 से सारे प्लांट में मैनुफैक्चरिंग बंद कर दी थी. कंपनी ने कहा कि अप्रैल में किसी भी डीलरशिप में एक भी गाड़ी नहीं भेजी गई और न ही प्रॉडक्शन ही हुआ. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी को मिली गाइडलाइन में कहा गया है कि मैनुफैक्चरिंग शुरू होने के बाद स्टाफ को हर रोज अपने अच्छे हेल्थ का डिक्लेयरेशन आरोग्य सेतु ऐप या हीरो ऐप के जरिये देना होगा. मास्क पहनना जरूरी होगा. किसी भी तरह के ट्रैवल (डोमेस्टिक या इंटरनेशनल) की परमिशन नहीं होगी. कोई भी बिजनेस गैदरिंग या किसी भी तरह का सेलिब्रेशन नहीं होगा.