Hero MotoCorp ने अपने पॉपुलर स्कूटर Hero Destini 125 को नए कलेवर और फीचर्स के साथ नए साल में लॉन्च कर दिया है. ये 2025 Hero Destini 125 है, जिसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इस स्कूटर को Destini 125 VX, Destini 125 ZX और Destini 125 ZX+ में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि ये नया स्कूटर ज्यादा माइलेज देगा और इसमें सेगमेंट कई फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने मौजूदा मॉडल में ज्यादा फीचर्स को लोड करके इसे भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर फैमिली के लिहाज से दमदार है और इसमें ज्यादा लेगरूम और स्पेस दिया गया है. इसके अलावा लंबी सीट दी गई है, ताकि राइडर को चलाते वक्त कंफर्ट मिले. यहां जानें कि इस स्कूटर में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है?

Hero Destini 125 का माइलेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर 59 kmpl का माइलेज का दावा करता है. स्कूटर में नया डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है. हालांकि बेस वेरिएंट में डिजि एनालॉग डिस्प्ले मिलती है. 190 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा पहले से चौड़ा रियर व्हील दिया गया है. साथ में हीरो को इनोवेटिव फीचर i3S (Idle Stop-Start System) मिलता है, जिससे एफिशियंसी बढ़ जाती है. 

Hero Destini 125 के वेरिएंट्स की कीमत

  • Destini 125 VX – ₹80,450
  • Destini 125 ZX – ₹89,300
  • Destini 125 ZX+ - ₹90,300

Hero Destini 125 की परफॉर्मेंस 

स्कूटर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 7000 rpm पर 9bhp की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा 5500rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क मिलता है. 59 kmpl का माइलेज और स्मूथ एक्सक्लेरेशन का सपोर्ट. स्कूटर में ऑटो कैंसेलेशन विंकर्स का सपोर्ट मिलता है, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है, जो टर्न लेने के बाद खुद से इंडिकेटर बंद करता है. इससे सेफ्टी और आराम दोनों मिलते हैं. 

इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, एडवांस फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है. इसके अलावा टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ECO इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

स्कूटर में दिए कई सारे कंफर्ट फीचर्स

इन फीचर्स की लिस्ट में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट शामिल है. साथ में लंबी सीट और सीट में अच्छी कुशनिंग ताकि पिलियन को आराम मिले. लेगरूम अच्छा दिया गया है और स्पेसियस फ्लैटबोर्ड दिया गया है. इसके अलावा कई सारे सेफ्टी फीचर्स को भी ऐड किया गया है. स्कूटर में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलते हैं. 190 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है. 12 इंच के टायर समेत दूसरे फीचर्स शामिल हैं. 

इस स्कूटर को 5 एक्सक्लूसिव कलर्स को शामिल किया गया है. VX Cast Drum में ग्राहकों को व्हाइट, रिगल ब्लैक और ग्रुवी रेड कलर मिलता है. इसके अलावा Disc ZX को कॉस्मिक ब्लू और मेजेंटा कलर में पेश किया गया है. Cast Disc ZX+  को व्हाइट और ब्लैक कलर में पेश किया गया है.