दिग्गज टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मंगलवार को देश की पहली बीएस 6 (BS-VI) स्टैंडर्ड वाली 100CC मोटरसाइकिल (बाइक) HF DELUXE BS-VI को पेश कर दी. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 55,925 रखी है. एंट्री सेगमेंट की इस बाइक से पहले कंपनी ने BS-VI स्टैंडर्ड वाली एक बाइक Splendor iSmart पहले पेश कर चुकी है. कंपनी अपने सभी बीएस 4 मॉडल को तेजी से BS-VI में बदलने का काम कर रही है. बाइक जनवरी 2020 से बाजार में उपलब्ध होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत 

हीरो मोटोकॉर्प की यह बाइक दो अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है. अगर आप सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील वेरिएंट वाली HF DELUXE BS-VI मोटरसाइकिल खरीदते हैं तो आपको दिल्लीएक्सशोरूम शुरुआती कीमत 55,925 रुपये देनी होगी. इसके अलावा अगर आप सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील आई3एस (Self-Start Alloy-wheel i3S) वेरिएंट वाली बाइक खरीदते हैं तो आपको दिल्ली एक्सशोरूम की शुरुआती कीमत 57250 रुपये देनी होगी.

बीएस 6 के और भी प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी कंपनी

इस मौके पर Hero MotoCorp के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और ऑपरेशंस (प्लांट्स) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रम कासबेकर ने कहा कि हम BS-VI में मॉडल्स को बदलने का काम लगातार कर रहे हैं. इसमें हम न सिर्फ अपना बल्कि कस्टमर, इंडस्ट्री और स्टेक होल्डर सबका खास ध्यान रख रहे हैं. अब हम इस काम के बिल्कुल आखिरी चरण की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास बीएस4 के स्टॉक्स अब काफी कम हैं. हम आने वाले सप्ताह में BS-VI के और भी प्रॉडक्ट लेकर आने वाले हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पूरी तरह कंपनी में बनी है मोटरसाइकिल

कंपनी ने HF DELUXE BS-VI मोटरसाइकिल को पूरी तरह कंपनी में तैयार किया है. हीरो की इस BS-VI वेरिएंट वाली बाइक को जयपुर (राजस्थान) में तैयार की जा रही है. बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी पर सबसे ज्यादा कब्जा है. कंपनी कुल 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर अपना प्रभुत्व कायम किए हुए है. हीरोमोटोकॉर्प को दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर्स कंपनी भी कही जाती है.