दीवाली से पहले झटका! आज से मंहगी हुईं HERO MOTOCORP की गाड़ियां, जानिए कितनी बढ़ी कीमत
कमोडिटी कीमतों में उछाल और सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते ऑटो सेक्टर के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. नतीजतन ऑटो कंपनियां लगातार प्राइस हाइक कर रही हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल अबतक 3 तीसरी बार कीमतें बढ़ाई हैं.
अगर आप इस त्योहारी सीजन में गाड़ी का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. क्योंकि देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को गाड़ियों की कीमत 1000 रुपए तक बढ़ा दी है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक लागत बढ़ने के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया. नई दरें गुरुवार से ही लागू हो गई हैं.
2022 में तीसरी बार बढ़ाई कीमतें
कमोडिटी कीमतों में उछाल और सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते ऑटो सेक्टर के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. नतीजतन ऑटो कंपनियां लगातार प्राइस हाइक कर रही हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल अबतक 3 तीसरी बार कीमतें बढ़ाई हैं. सितंबर से पहले जुलाई और जनवरी में भी कंपनी कीमतें बढ़ा चुकी है. सितंबर में हुई बढ़ोतरी को भी जोड़कर देखें तो कंपनी ने एक्स-शोरूम कीमतों में करीब 6000 रुपए तक का प्राइस हाइक लिया. कंपनी ने पहले भी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने की वजह लागत बढ़ने का हवाला दिया था.
7 अक्टूबर को लॉन्च होगा पहली EV
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) लॉन्च करने का एलान किया. इसे अगले महीने यानि 7 अक्टूबर को लॉन्च करने की योजना है. एक्सपर्ट उम्मीद कर रहे हैं कि इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए तक हो सकती है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी Vida ब्रांड के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. हीरो मोटोकॉर्प की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला एस1 से होगी. हीरो मोटोकॉर्प ने चांर्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए HPCL के साथ करार भी किया है.