महंगे हुए टू-व्हीलर, Hero MotoCorp ने किया बाइक और स्कूटर की कीमतों में इजाफा
Hero MotoCorp का कहना है कि वाहनों के निर्माण के लागत मूल्य में इजाफा होने से बीते साल 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी,
दोपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में 1,000 रुपये तक का इजाफा किया है. हीरो मोटोकॉर्प के इस कदम से अन्य कंपनियों द्वारा भी कीमतें बढ़ाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
अगर आप कोई बाइक या स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो वाहन खरीदने से पहले मार्केट में उसकी कीमतों की पड़ताल जरूर कर लें. हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि वाहनों की लागत बढ़ने से उसने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी के अलग-अलग प्रोडेक्ट्स पर 1,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि दोपहिया मार्केट में कंपटीशन बढ़ने से उसके मुनाफे पर असर पड़ रहा है. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के अपनी ओर खींचने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों में एक तरह का प्राइस वार भी छिड़ा हुआ है.
मुनाफा 4.5 फीसदी घटा
कंपनी का कहना है कि वाहनों के निर्माण के लागत मूल्य में इजाफा होने से बीते साल 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जो 769.10 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 805.43 करोड़ रुपये थी.
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
17 लाख से अधिक टू-व्हीलर्स बेचे
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसने कुल 17,98,905 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कुल 17,09,107 वाहनों की बिक्री हुई थी.