Hero MotoCorp ने नवंबर में भी टू-व्‍हीलर श्रेणी में अपना दबदबा कायम रखा. पिछले महीने कंपनी के चार मॉडल सबसे ज्‍यादा बिकने वाले 10 टू-व्‍हीलर मॉडलों में शामिल रहे. पिछले महीने होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI), बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी के दो-दो मॉडल सर्वाधिक बिक्री वाले वाहनों की सूची में शामिल रहे. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प की स्‍प्‍लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही. नवंबर में इस मोटरसाइकिल की 2,25,536 इकाइयां बिकी. एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 2,25,737 स्‍प्‍लेंडर मोटरसाइकिलें बेची थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे स्‍थान पर रही Activa

सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों की सूची में हीरो की प्रतिद्वंद्वी HMSI की लोकप्रिय स्कूटी एक्टिवा दूसरे स्थान पर रही. पिछले महीने 2,18,212 नयी एक्टिवा स्कूटी सड़कों पर उतरी. हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डीलक्स 1,68,839 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही.

TVS का भी रहा जलवा

इसके बाद सर्वाधिक बिक्री के मामले में पहले दस मॉडल में टीवीएस मोटर्स की एक्सएल सुपर मोपेड, हीरो मोटोकॉर्प की पैसन, एचएमएसआई की सीबी साइन, बजाज की पल्सर, टीवीएस मोटर की ज्‍यूपिटर, हीरो की ग्लैमर और बजाज ऑटो की प्लैटिना का स्थान आता है.